लाइव न्यूज़ :

बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच 'खटपट' की खबरों से चढ़ा सियासी पारा, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

By एएनआई | Updated: June 4, 2019 10:11 IST

इससे पहले आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी को नीतीश कुमार से दूसरी बार विश्वास घात के लिए तैयार रहना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में विपक्षी पार्टियों ने साधा नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशानाआरजेडी ने लगाया आरोप- बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ हैकांग्रेस ने कहा- जेडीयू और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं, ये साबित हो चुका है

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच जारी तनातनी की कथित खबरों से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। इन दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की रिपोर्ट के बाद अब विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने आरोप लगाया है कि मौजूदा हालात साबित कर रहे हैं कि जनता के साथ धोखा हुआ है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, 'यह हालांकि उनका अपना मामला है, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इन दोनों पार्टियों ने बिहार के लोगों के साथ धोखा किया है। इन दोनों की तनातनी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा।'

वही, कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट से जेडीयू के अलग रहने पर कहा कि जाहिर है दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अनवर ने कहा, 'नीतीश कुमार बीजेपी को सबक सिखा रहे हैं। उनके केंद्र की कैबिनेट के लिए प्रस्ताव को ठुकराया गया, इसके बाद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बीजेपी को साइडलाइ कर दिया। इससे साफ होता है कि दोनों में सबकुछ ठीक नहीं है और नीतीश आने वाले समय में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे।' 

इससे पहले आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी को नीतीश कुमार से दूसरी बार विश्वास घात के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, जेडीयू तमाम अटकलों से इनकार कर रही है। बता दें कि बीजेपी और जेडीयू के बीच नाराजगी की खबरें उस समय आनी शुरू हुई जब नीतीश कुमार ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार किया।

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ज्यादा जगह चाहते थे जबकि बीजेपी मोदी मंत्रीमंडल में केवल एक मंत्री पद देने को तैयार थी। इसके बाद जेडीयू ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार किया।

टॅग्स :बिहारनीतीश कुमारजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल