देश में प्याज की किल्लत, बिहार में गोदाम चोरों ने उड़ाए 328 बोरी प्याज, 8 लाख रुपये कीमत

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 24, 2019 15:07 IST2019-09-24T14:51:10+5:302019-09-24T15:07:26+5:30

बिहार की राजधानी पटना में आठ लाख रुपये का प्याज चोरी हो गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।

Bihar: onions worth Rs 8 lakh stolen from godown in Patna | देश में प्याज की किल्लत, बिहार में गोदाम चोरों ने उड़ाए 328 बोरी प्याज, 8 लाख रुपये कीमत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsदेश भर में प्याज की बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं के 'आंसू' निकालने लग गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में प्याज 70 रुपये से 80 रुपये के बीच बेचा जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू इलाके से एक व्यापारी के गोदाम से 8 लाख रुपये से अधिक की प्याज चोरी हो गई है।

देश भर में प्याज की बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं के 'आंसू' निकालने लग गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में प्याज 70 रुपये से 80 रुपये के बीच बेचा जा रहा है। इस बीच चौकाने वाली खबर बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू इलाके से सामने आई है, जहां एक व्यापारी के गोदाम से 8 लाख रुपये से अधिक की प्याज चोरी हो गई है। गोदाम के मालिक धीरज कुमार ने कहा है कि उन्हें सोमवार सुबह गोदाम का शटर टूटा हुआ मिला और प्याज के 328 बोरे व नगदी गायब मिली।

कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सुबह करीब 6 बजे मुझे पता चला कि मेरी गोदाम का शटर टूटा हुआ है और 328 पैकेट प्याज गायब हो गई, जोकि लगभग 8 लाख रुपये की थी। इसके अलावा 1 लाख 73 हजार रुपये की नकदी और गोदाम में रखा एक टेलीविजन सेट चोरी हो गया। 

हालांकि, धीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने गोदाम में सामान का बीमा कराया था और इसलिए उन्हें थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी। गोदाम एक सुनसान जगह में बनाया गया था जहां आमतौर पर लोग रात में आठ के बाद नहीं आते हैं, चोरी रात में कभी भी हो सकती है। मेरे सामान का बीमा किया गया था, मैं एक प्राथमिकी दर्ज करवाऊंगा और फिर कंपनी से राशि प्राप्त करने का प्रयास करूंगा।

पुलिस निरीक्षक विनोद ठाकुर ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि प्याज के बोरियां गोदाम से चोरी की गई हैं। गोदाम के शटर ऊपर थे और कमरे के दरवाजे खुले थे, अलमीरा का ताला भी टूटा हुआ था। हमने जांच शुरू कर दी है और दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Web Title: Bihar: onions worth Rs 8 lakh stolen from godown in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार