बिहारः लोजपा नेता सुनील पांडेय और उनके करीबियों के आवास पर NIA की छापेमारी, AK-47 बरामद होने से सनसनी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 20, 2019 15:51 IST2019-06-20T15:51:32+5:302019-06-20T15:51:32+5:30

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व जदयू के पूर्व विधायक सुनील पांडेय एवं उनके भाई बिहार के पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय व उनके सभी भाइयों समेत अन्य रिश्तेदारों के आवास पर आज सुबह से एनआईए की टीम छापेमारी की.

Bihar: NIA raid, AK-47 rifle recovered at LJP leader Sunil Pandey's residence | बिहारः लोजपा नेता सुनील पांडेय और उनके करीबियों के आवास पर NIA की छापेमारी, AK-47 बरामद होने से सनसनी

बिहारः लोजपा नेता सुनील पांडेय और उनके करीबियों के आवास पर NIA की छापेमारी, AK-47 बरामद होने से सनसनी

Highlightsसुनील पांडेय के भाई संतोष पांडेय के पटना स्थित आवास से एके-47 रायफल बरामद हुआ है. एनआईए की टीम ने एक साथ पटना, भोजपुर, आरा, बक्सर और डिहरी में ये छापेमारी की थी.

पटना, 20 जूनः लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व जदयू के पूर्व विधायक सुनील पांडेय एवं उनके भाई बिहार के पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय व उनके सभी भाइयों समेत अन्य रिश्तेदारों के आवास पर आज सुबह से एनआईए की टीम छापेमारी की. इस दौरान सुनील पांडेय के भाई संतोष पांडेय के पटना स्थित आवास से एके-47 रायफल बरामद हुआ है. पटना समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई छापेमारी के बाद पटना के पटेल नगर आवास से एनआईए की टीम को ये हथियार मिले हैं. इसकी पुष्टि खुद एनआईए की टीम ने की है. पांच घंटे तक चली छापेमारी में एके- 47 के अलावा औऱ क्या बरामद हुआ है, उस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने एक साथ पटना, भोजपुर, आरा, बक्सर और डिहरी में ये छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस के सहयोग से कई घरों की तलाशी ली गई लेकिन पटना के आवास से एनआईए की टीम को एके-47 निकालने में पांच घंटे का वक्त लग गया. बरामद एक-47 को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई है. इस दौरान टीम ने कहा कि मामले की जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही दी जाएगी. 

बताया जाता है कि मुंगेर में काफी संख्या में बरामद हुए एके- 47 मामले में बडी कार्रवाई की गई है. एनआईए और सीआरपीएफ के द्वारा यह छापेमारी की गई. इधर, सुनील पांडे ने कहा है कि भाई से मेरा कोई मतलब नहीं है. बालू व्यवसाय में मैं नहीं हूं. वहीं बक्सर में हुलास पांडेय के घर की देखभाल करने वाला लड्डू उपाध्याय के भाई ने कहा कि हम जब भी यहां आते थे तो कुछ नहीं देखते थे. खबर सुनी तो यहां आया हूं. 

यहां बता दें कि, जबलपुर सीओडी से निकाले गए लगभग 70-80 एके-47 में अब तक मुंगेर पुलिस ने 22 एके-47 और भारी मात्रा में पार्ट्स और सैकडों की संख्या में कारतूस की बरामदगी की है. मुंगेर पुलिस द्वारा पिछले आठ माह के अंदर एके- 47 मामले में जिले के विभिन्न थाना में 8 मामले दर्ज करवा चुकी है. जिसमें एक मामला एनआईए जांच कर रही है. वहीं, इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और दो दर्जन लोग अब भी इस मामले में फरार चल रहे हैं.

मुंगेर पुलिस ने अब तक 7 केसों में से 6 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और अंतिम केस पर चार्जशीट करने की तैयारी में जुटी है. वहीं, आधिकारिक तौर पर छापेमारी कर रही टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि मुंगेर में एके-47 की बरामदगी मामले के तार जुडने के कारण छापेमारी की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआइए की टीम ने फर्जी लेन-देन के साथ ही हथियार तस्करी से संबंधित मामलों में छापेमारी की है. 

यहां बता दें कि पूर्व एमएलसी और लोजपा नेता हुलास पांडेय के पटना स्थित घर पर भी कुछ महीने पहले छापेमारी की थी और उनके लॉकर से 1.5 किलो सोना और 40 किलो चांदी (कीमत 16 लाख रुपए से अधिक) बरामद किया था, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए बतायी गई थी. हुलास पांडेय बालू कारोबारी हैं और बालू माफिया सुभाष यादव के साथ उनके व्यावसायिक ताल्लुकात भी हैं, जिसकी वजह से वह आयकर की रडार पर भी हैं. 

तफ्तीश में लगे एक अफसर के मुताबिक बैंक की शाखा में हुलास पांडेय व उनकी पत्नी के नाम से लॉकर खोला गया था. वहीं, फर्जी कंपनियों के जरिए करीब 60 करोड़ रुपये आयकर चोरी आदि आरोपों में घिरे बालू व्यवसायी सुभाष यादव और पूर्व एमएलसी से आने वाले दिनों में जांच टीम फिर पूछताछ कर सकती है. पहले भी दोनों से कई बार पूछताछ हो चुकी है. फिलहाल हर पहलू पर जांच जारी है.

Web Title: Bihar: NIA raid, AK-47 rifle recovered at LJP leader Sunil Pandey's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे