बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यहार के मामले में फंसे लखीसराय के डीएसपी को हटाया गया

By एस पी सिन्हा | Published: March 18, 2022 04:47 PM2022-03-18T16:47:57+5:302022-03-18T16:51:19+5:30

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप डीएसपी रंजन कुमार पर लगा था. इसे लेकर विधानसभा तक में हंगामा हुआ था. इसी मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष आमने-सामने भी आ गए थे।

Bihar news DSP of Lakhisarai implicated in case of misbehavior with Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha transferred | बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यहार के मामले में फंसे लखीसराय के डीएसपी को हटाया गया

विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यहार के मामले में फंसे लखीसराय के डीएसपी को हटाया गया (फाइल फोटो)

Highlightsलखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया है, मोतिहारी में अरेराज का डीएसपी बनाया गया।विजय कुमार सिन्हा ने अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।इसी से जुड़े मामले में नीतीश कुमार और विजय कुमार सिन्हा के बीच सदन में बहस भी हुई थी।

पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष व लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा से दुर्व्यवहार के मामले को लेकर सुर्खियों में आये लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का सरकार ने तबादला कर दिया है. रंजन कुमार को लखीसराय से हटाते हुए अब मोतिहारी में अरेराज का डीएसपी बनाया गया है. वहीं, उनकी जगह पर पटना जिले के दानापुर में बतौर एसडीपीओ पदस्थापित सैयद इमरान मसूद को लखीसराय का एसडीपीओ बनाया गया है. इमरान मसूद 2018 बैच के आईपीएस हैं.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप डीएसपी रंजन कुमार पर लगा था. इसे लेकर विधानसभा तक में हंगामा हुआ था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने आ खड़े हुए थे. आखिरकार लंबे गतिरोध के बाद सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष की मांग को मान ली है और भारी फजीहत के बाद डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर दिया गया है. 

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. यह मामला बाद में बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के पास पहुंचा डीएसपी रंजन कुमार समेत दो थानेदारों के ऊपर विधानसभा अध्यक्ष के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा था. इस मामले को बार-बार विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने भी उठाया. 

राजद भी उनके साथ खड़ी नजर आई. जब लखीसराय में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विधानसभा में सवाल-जवाब हो रहा था, इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर जमकर बरसे भी थे. बाद में विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एक दिन सदन की कार्यवाही से दूर भी रहे. 

आखिरकार सरकार ने समझौते का फार्मूला अपनाया और अब रंजन कुमार को लखीसराय से हटा दिया गया है.

बिहार गृह विभाग ने शुक्रवार को तीन डीएसपी का तबादला किया. लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का तबादला मोतिहारी के अरेराज किया गया है. जबकि आईपीएस सैयद इमरान मसूद लखीसराय के डीएसपी बनाए गये हैं. वही दानापुर के डीएसपी आईपीस अभिनव घिमन बने हैं. इससे पहले विरुपुर थाना अध्यक्ष का तबादला कर नजदीक के ही थाना पिपरिया का थाना अध्यक्ष बनाया गया था. 

एसडीपीओ रंजन कुमार ढाई साल से लखीसराय में पदस्थापित थे. सैयद इमरान मसूद की पदस्थापना को लेकर कहा जा रहा है कि पहली बार जिले में किसी आईपीएस की बतौर एसडीपीओ पदस्थापना हुई है.

 

Web Title: Bihar news DSP of Lakhisarai implicated in case of misbehavior with Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे