चिंता मत करिए, आप लोग चाहिएगा तो मकान आप लोग को भी देंगे, मीडियाकर्मियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: January 12, 2024 03:42 PM2024-01-12T15:42:56+5:302024-01-12T15:45:45+5:30

Bihar News: मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नया ऑफिसर्स फ्लैट काफी आकर्षक होगा। फ्लैट में पहुंचने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा। अगले तीन साल मे निर्माण कार्य पूरा होगा।

Bihar News CM Nitish Kumar's big announcement regarding media persons If you people want we will give you house too, don't worry | चिंता मत करिए, आप लोग चाहिएगा तो मकान आप लोग को भी देंगे, मीडियाकर्मियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री ने आज सुबह में लोहिया पथ चक्र और नए प्रस्तावित ऑफिसर्स फ्लैट का निरीक्षण किया।मकान आप लोग को भी दे देंगे हमलोग। आप लोग चिंता मत करिए। सब विकास देखकर हर किसी को बढ़िया लगेगा।

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह-सुबह मीडियाकर्मियों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब राजधानी पटना में कार्यरत मीडिया कर्मियों को रहने के लिए अधिक तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी, बल्कि राज्य सरकार यथासंभव इनकी मदद करेगी। दरअसल, मुख्यमंत्री ने आज सुबह में लोहिया पथ चक्र और नए प्रस्तावित ऑफिसर्स फ्लैट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नया ऑफिसर्स फ्लैट काफी आकर्षक होगा। फ्लैट में अभी की तुलना में ज्यादा अधिकारी रहेंगे। फ्लैट में पहुंचने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा। अगले तीन साल मे निर्माण कार्य पूरा होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप लोग यदि चाहिएगा तो मकान आप लोग को भी दे देंगे हमलोग। आप लोग चिंता मत करिए। हालांकि, अभी इसमें तीन साल का समय लगेगा। इसमें कोई समस्या नहीं है। कितना अच्छा होगा सब कोई एक साथ रहेगा और सुंदर तरीके से रहेगा। ये सब विकास देखकर हर किसी को बढ़िया लगेगा।

वहीं, विपक्षी दलों के तरफ से काम नहीं करने के आरोपों का भी जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा किे कौन क्या बोलता है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आज हर कोई जान रहा है की हम क्या करते हैं और क्या नहीं करते हैं? विपक्ष के लोग बोल रहे हैं तो उनको बोलने दिजिए। हम उनकी बातों पर वैसे भी अधिक ध्यान नहीं देते हैं। उनका काम है बोलना, बोलते रहें। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Web Title: Bihar News CM Nitish Kumar's big announcement regarding media persons If you people want we will give you house too, don't worry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे