बिहार: बाहुबली नेता का विवादास्पद वीडियो वायरल, कहा- मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए

By एस पी सिन्हा | Updated: May 1, 2021 11:27 IST2021-05-01T11:25:15+5:302021-05-01T11:27:30+5:30

वैशाली जिले के लालगंज के पूर्व विधायक और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की ओर से हाल में कोविड प्रतिबंधों के बावजूद पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी पार्टी का एक वीडियो अब वायरल है।

Bihar Munna Shukla controversial video goes viral after recent covid law break | बिहार: बाहुबली नेता का विवादास्पद वीडियो वायरल, कहा- मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए

मुन्ना शुक्ला का वीडियो वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsमुन्ना शुक्ला के भतीजे के जनेऊ संस्कार के अवसर पर कुछ दिन पहले हुई थी पार्टीबिहार में नाइट कर्फ्यू के बावजूद पूरे धूमधाम और लोगों की भीड़ के साथ हुए इस आयोजन पर उठ रहे हैं सवालइस आयोजन का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें मुन्ना शुक्ला कानून को चुनौती देते नजर आ रहे हैं

पटना: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के पूर्व विधायक और बाहुबली मुन्ना शुक्ला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा खुलेआम यह कहते सुना जा सकता है कि "मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए. यहां गोली नहीं छूटेगा तो क्या अगरबत्ती जलेगा". 

बाहुबली का यह वीडियों सुर्खियों में छाया हुआ है. उनके अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला और उनके पति पूर्व विधायक व बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने नाइट कर्फ्यू के दौरान 23 अप्रैल को डांस पार्टी का आयोजन कराया था. 

यह पार्टी बाहुबली मुन्ना शुक्ला के भतीजे के जनेऊ संस्कार के अवसर पर हुई थी. इस कार्यक्रम में कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी थीं. पुलिस ने इस संबंध में 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. 

इस पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इतना ही नहीं पार्टी के लिए मंच सजाया गया और इसमें फिल्मी सितारों को बुलाया गया था. इसमें भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने ठुमके लगाए थे.

इस दौरान भीड़ से आवाज आती है कि "मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोडने के लिए". काफी हद तक यह बात सही भी साबित हुई क्योंकि जिस तरह से कोरोना नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ी, वह कहीं न कहीं यह साबित करती हैं कि इस बाहुबली पर राज्य की कानून व्यवस्था का कोई नियंत्रण नहीं है. 

घटना को लगभग एक सप्ताह का समय गुजर चुका है पर अब तक सिर्फ प्राथमिकी और जांच की खानापूर्ति के बाद मामला ठंढे बस्ते में डाल दिया गया है.

Web Title: Bihar Munna Shukla controversial video goes viral after recent covid law break

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे