बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से दो दर्जन से अधिक लापता, एक शव मिला

By विनीत कुमार | Published: September 26, 2021 12:24 PM2021-09-26T12:24:14+5:302021-09-26T13:48:44+5:30

बिहार के मोतिहारी में नाव पलटने का हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे के बाद लापता लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश जारी है।

Bihar Motihari incident two dozen missing after boat capsize, one body found | बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से दो दर्जन से अधिक लापता, एक शव मिला

बिहार के मोतिहारी में नाव पलटने से कई लापता (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के मोतिहारी में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिले के चिरैया प्रखंड के सिकरहना नदी में एक नाव पलट जाने से करीब दो दर्जन से अधिक लोग डूब गए। हादसे के बाद लापता लोगों का पता लगाने की कोशिश जारी है। इस बीच एक शव नदी से बाहर निकाला गया है। 

कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल भी पहुंचाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 25 लोग नाव पर सवार थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया है। स्थानीय गोताखोरों को भी बचाव कार्य में लगाया गया है। सवार नाव में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।

बताया जा रहा है कि जो नाव डूबी वह छोटी थी और उसमें 10 से 12 लोग के बैठने की जगह थी। हालांकि उस पर क्षमता से कहीं अधिक करीब दो दर्जन लोग बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग नाव से मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए नदी में बैठकर जा रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ। बहरहाल, घटना स्थल पर लोगों की भी भीड़ जमा है। कई स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

बिहार: पहले भी होते रहे हैं हादसे

इससे पहले 16 सितंबर को भी बिहार के मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में मवेशी के लिए चारा काटने गए पांच बच्चों की पानी भरे खड्ड में डूबने से मौत हो गई थी। 

मृतकों की पहचान ललित कुमारी (10), नैंसी कुमारी (12), कृष्ण कुमार (10), लक्ष्मी कुमारी (12) और अस्मिता कुमारी (10) के रूप में हुई। 

वहीं पिछले महीने पूर्वी चंपारण जिले में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव के एक तालाब में डूबने से पांच बच्चियों की मौत हो गई थी। मृत बच्चियों की पहचान कौशल्या कुमारी (10), सीमा कुमारी (चार), सुग्गी कुमारी (12), संगीता कुमारी (10) और शोभा कुमारी (12) के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तालाब से घोंघे चुनने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण इन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी।

Web Title: Bihar Motihari incident two dozen missing after boat capsize, one body found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे