Bihar MLC Election Result: प्रशांत किशोर ने महागठबंधन और भाजपा को दी मात, अफाक अहमद जीते, गया में बीजेपी की जीत, जानें दो सीट पर कौन आगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 5, 2023 10:15 PM2023-04-05T22:15:11+5:302023-04-05T22:42:42+5:30

Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद चुनाव के शिक्षक स्नातक चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बिहार में 5 सीट पर मतदान हुआ था।

Bihar MLC Election Result Prashant Kishor Backed Candidate Wins From Saran BJP crushing defeat osi teacher elections JDU candidate Sanjeev Kumar Singh won  | Bihar MLC Election Result: प्रशांत किशोर ने महागठबंधन और भाजपा को दी मात, अफाक अहमद जीते, गया में बीजेपी की जीत, जानें दो सीट पर कौन आगे

बिहार एमएलसी चुनाव में वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था।

Highlightsपांच सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सात प्रत्याशी मैदान में हैं।बिहार एमएलसी चुनाव में वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था।

Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ऐसी पांच सीटें हैं, जिनके चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रतिशत 60.91 प्रतिशत था। वहीं, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। कोसी शिक्षक चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने लगातार चौथी बार एमएलसी पद पर जीत हासिल की है।

संजीव कुमार सिंह को 8692 वोट मिले

संजीव कुमार सिंह को 8692 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर निर्दलीय रहा। प्रोफेसर योगेंद्र महतो को 2142 वोट प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को महज 599 वोट ही प्राप्त हुआ। भाजपा तीसरे स्थान पर रही। प्रशांत किशोर ने महागठबंधन और भाजपा को मात दी है। प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद ने सारण शिक्षक सीट पर कब्जा किया है।

निर्दलीय प्रत्याशी जयराम यादव को 1734 वोट

प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद (जनसुराज समर्थित प्रत्याशी) ने दिवंगत एमएलसी केदारनाथ पांडे के बेटे और सीपीआई उम्मीदवार आनंद पुष्कर को सारण शिक्षक चुनाव से मात दी है। अहमद को 2014 मत मिले। आनंद पुष्कर को 1770 मत और निर्दलीय प्रत्याशी जयराम यादव को 1734 वोट प्राप्त हुए।

पांच सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार मैदान

सारण स्नातक सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी आगे है। गया शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के जीवन कुमार ने जीत दर्ज की। गया स्नातक से महागठबंधन प्रत्याशी आगे है। राजद के विधायक सुधाकर सिंह के भाई पुनीत कुमार ने बढ़त बना ली है। पांच सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। सारण शिक्षक के निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 83.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

विधान परिषद के लिए गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आठ, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नौ, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बारह, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बारह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सात प्रत्याशी मैदान में हैं। बिहार एमएलसी चुनाव में वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था। कुल 84.08 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Web Title: Bihar MLC Election Result Prashant Kishor Backed Candidate Wins From Saran BJP crushing defeat osi teacher elections JDU candidate Sanjeev Kumar Singh won 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे