Bihar MLC Election 2022: राजद प्रमुख लालू यादव ने कांग्रेस और वामदलों को दिया झटका, विधान परिषद में टिकट नहीं, जानें किसके पास कितने MLA

By एस पी सिन्हा | Updated: June 6, 2022 19:00 IST2022-06-06T18:58:57+5:302022-06-06T19:00:33+5:30

Bihar MLC Election 2022: राजद को 3 सीटों पर जीत के जीत के लिए 93 विधायकों का वोट चाहिए. आरजेडी विधायकों की संख्या 76 हैं. वामदलों के 15 विधायक हैं.

Bihar MLC Election 2022 RJD chief Lalu Yadav Congress and Left parties no ticket rjd 3 candidate 93 vote rjd mla 76, cpim 15 mlas | Bihar MLC Election 2022: राजद प्रमुख लालू यादव ने कांग्रेस और वामदलों को दिया झटका, विधान परिषद में टिकट नहीं, जानें किसके पास कितने MLA

विधानसभा में भाकपा-माले के 12 और भाकपा, माकपा के तीन विधायक हैं. (file photo)

Highlightsबिहार में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 19 हैं.20 जुलाई को विधान परिषद की 7 सीटें खाली हो रही हैं.राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने गर्मजोशी से मुलाकात की.

Bihar MLC Election 2022: वामपंथी दलों के द्वारा विधान परिषद में अपना उम्मीदवार उतारे जाने के मंसूबों पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हवा निकाल दी. दो दिनों तक दंभ दिखाये जाने के बाद आज वामपंथी दलों का रंग बदला हुआ दिखा.

आज नामांकन के दौरान राजद के तीन उम्मीदवारों के समर्थन में वामपंथी दल भी दिखे. वामपंथी दलों के वरिष्ठ नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान वामपंथी दलों के नेताओं का राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव सहित अन्य राजद नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाकात की.

इस तरह से वामपंथी दलों के विधायकों के साथ आने से राजद के तीनों उम्मीदवारों का विधान परिषद जाने के रास्ता लगभग साफ हो गया है. विधान परिषद की एक सीट के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. ऐसे में राजद को 3 सीटों पर जीत के जीत के लिए 93 विधायकों का वोट चाहिए. वहीं राजद के विधायकों की संख्या 76 है. उसे वामदलों के 15 विधायकों का वोट मिलेगा तभी उसकी जीत तय होगी.

विधानसभा में भाकपा-माले के 12 और भाकपा, माकपा के तीन विधायक हैं. नामांकन के दौरान वामपंथी दलों के नेताओं के राजद के साथ आने से अब यह साफ हो गया है कि विधान परिषद चुनाव में राजद के तीनों उम्मीदवार की जीत लगभग तय है. वहीं, बिहार में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 19 हैं.

कांग्रेस को उम्मीद थी कि वामपंथी दलों के 15 विधायकों के सहयोग से विधान परिषद की एक सीट पर उसे जीत मिल जाएगी. लेकिन अब राजद और वाम दलों की नजदीकी बढने से कांग्रेस का सपना चकनाचूर हो गया है. बता दें कि 20 जुलाई को विधान परिषद की 7 सीटें खाली हो रही हैं.

Web Title: Bihar MLC Election 2022 RJD chief Lalu Yadav Congress and Left parties no ticket rjd 3 candidate 93 vote rjd mla 76, cpim 15 mlas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे