जंगल की आग में फंसे मंत्री जमा खान, आपबीती सुनाते हुए कहा- मां के आशीर्वाद से जान बच गई

By एस पी सिन्हा | Updated: April 15, 2021 14:22 IST2021-04-15T14:20:07+5:302021-04-15T14:22:34+5:30

बिहार के कैमूर जिले में जंगल में लगी आग में जलने से बचे सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो। जमा खां। मंत्री ने कहा कि यह ऊपरवाले की कृपा थी कि आज वे जीवित हैं।

bihar minority welfare minister mohammad jama khan forest fire | जंगल की आग में फंसे मंत्री जमा खान, आपबीती सुनाते हुए कहा- मां के आशीर्वाद से जान बच गई

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपिछले दिनों भी अधौरा व भगवानपुर के जंगलों में आग लग गई थी।अधौरा के जंगल में तो चार दिनों बाद आग बुझाई जा सकी।हालांकि वन विभाग की टीम लगातार जंगल क्षेत्र में गश्त लगाकर आग बुझाने का काम कर रही है।

पटना,15 अप्रैल। बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और कैमूर जिले के चैनपुर से विधायक मो। जमां खां आग में जिंदा जलने से बच गए। एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के लिए उस समय परेशानी बढ गई, जब वे जंगल में लगी आग में फंस गए थे। स्थिति ऐसी हो गई कि मंत्री, सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने घने जंगल में घुसकर अपनी जान बचाई। 

इससे काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। मंत्री ने कहा कि यह ऊपरवाले की कृपा थी कि आज वे जीवित हैं।  घटना की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि वह चैनपुर से अधौरा आ रहे थे। उनकी गाडी जैसे ही बीसवां जंगल के पास पहुंची आग की लपट दिखाई पडी। आग जंगल तक थी। सडक पर नहीं पहुंच सकी थी। ड्राइवर ने सोच निकल जाएंगे। 

लेकिन, तेज हवा के कारण आग की लपट सड़क तक पहुंच गई और रोड के दोनों ओर जंगल में धधक रही आग के घेरे में आ गए। गाड़ी को बैक करके ले जाना या आगे बढ़ने का मतलब जान को आफत में डालने जैसा था। ऐसे में घबराहट में उन्होंने सुरक्षाकर्मी एवं कार्यकर्ताओं के साथ किसी तरह जंगल में घुस कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम व थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो उनकी जान नहीं बच पाती। 

जानकार बताते हैं कि महिला पुलिसकर्मियों का वाहन भी आग की चपेट में आ गया था। कुछ के जख्मी होने की सूचना है। मंत्री मो। जमां खां ने कहा कि बडे बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं इनकी मां का आशीर्वाद है जो सही सलामत हैं। अन्यथा जो स्थिति थी उसमें बचना नामुमकिन था। सभी लोग सुरक्षित हैं यह ऊपर वाले की मेहरबानी है। बताया जाता है कि गर्मी के दिनों में कैमूर के जंगल में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।

Web Title: bihar minority welfare minister mohammad jama khan forest fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे