बिहार: अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन, मृत बेटे को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता

By एस पी सिन्हा | Published: June 25, 2019 04:25 PM2019-06-25T16:25:09+5:302019-06-25T16:25:09+5:30

बिहारशरीफ सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से मृत बच्चे के पिता को शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. इस स्थिति में पिता अपने आठ साल के बेटे का शव कंधे पर रख कर ही अस्पताल से निकल पड़ा.

Bihar: Man carries body of his child on his shoulders allegedly due to unavailability of ambulance | बिहार: अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन, मृत बेटे को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता

बेटे के शव को ले जाता हुआ मजबूर पिता। (फोटो - एएनआई)

स्वास्थ्य क्षेत्र में खस्ताहाली के सवालों से जूझ रही बिहार सरकार के लिए एक और शर्मिंदगी की खबर सामने आई है. वह भी मामला सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह नालंदा जिले की है, जहां अस्पताल प्रशासन ने एक पिता को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया. इस कारण उसे मृत पुत्र का शव कंधे पर रख कर ही वापस ले जाना पड़ा.

बताया जा रहा है कि मृत बच्चा नालंदा जिले के परवलपुर के सागर सीता बिगहा का रहनेवाला था. वह अपने गांव में ही साइकिल चलाते हुए अचानक बेहोश हो गया. इसके बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. हालांकि, उसे वहां से सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से मृत बच्चे के पिता को शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. इस स्थिति में पिता अपने आठ साल के बेटे का शव कंधे पर रख कर ही अस्पताल से निकल पड़ा. बच्चे का शव कंधे पर रख कर पिता बाइक से घर वापस आया. हालांकि जिला अस्पताल को एक शव वाहन मिला हुआ है.

ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में लोगों को शव वाहन नहीं दिया जाता है, जबकि कोई भी मृतक के लिए यह सुविधा जब उपलब्ध है. वहीं, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन परमानंद चौधरी से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही जिलाधिकारी ने सवाल उठाया है कि शव वाहन रहते हुए भी जरूरतमंदों को शव वाहन क्यों नहीं दिये जाते हैं?

Web Title: Bihar: Man carries body of his child on his shoulders allegedly due to unavailability of ambulance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे