Bihar LS polls 2024: महाबली सिंह, विजय मांझी, कविता सिंह और सुनील कुमार पिंटू का टिकट कटा, बिहार में जदयू ने 16 सीट पर तय किए प्रत्याशी, देखें टोटल लिस्ट
By एस पी सिन्हा | Updated: March 23, 2024 17:25 IST2024-03-23T17:24:00+5:302024-03-23T17:25:32+5:30
Bihar LS polls 2024: एनडीए में शामिल भाजपा बिहार की 17 सीटों, जदयू 16, लोजपा (रामविलास) एक सीट, मांझी और कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

file photo
Bihar LS polls 2024: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बिहार में महागठबंधन के साथ साथ एनडीए में भी गहमागहमी शुरू हो गई है। चर्चा है कि भाजपा और जदयू एक साथ अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किसी भी वक्त कर सकते हैं। इस बीच टिकट लेने से पहले उम्मीदवारों ने जदयू के शीर्ष नेताओं से मुलाकात किया। जदयू के कई संभावित उम्मीदवार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात कर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार जदयू में उम्मीदवारों का नाम लगभग कर तय दिया है। जदयू ने इस बार के चुनाव में भी कई पुराने चेहरों पर ही दांव लगाए हैं।
लेकिन कुछ ऐसे भी सीटिंग सांसद हैं, जिनका पार्टी ने टिकट काटा है। कहा जा रहा है कि सीटों के बंटवारे में काराकाट से सांसद महाबली सिंह, गया के सांसद विजय मांझी, सीवान की सांसद कविता सिंह, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट कट गया है।
सूत्रों की मानें तो जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डा. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सीवान से विजय लक्ष्मी कुशवाहा और किशनगंज से मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
इन सीटों को लेकर इन उम्मीदवारों की चर्चा हो रही है। इन सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। हालांकि अभी इसका आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। बता दें कि एनडीए में शामिल भाजपा बिहार की 17 सीटों, जदयू 16, लोजपा (रामविलास) एक सीट, मांझी और कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे।