Bihar LS polls 2024: चिराग ने जीजा अरुण को उम्मीदवार बनाया, तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा- कैसे जमुई में करेंगे प्रचार, क्या यह परिवारवाद नहीं!

By एस पी सिन्हा | Published: April 3, 2024 03:21 PM2024-04-03T15:21:02+5:302024-04-03T15:22:45+5:30

Bihar LS polls 2024: पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवाद के उम्मीदवार से कर रहे हैं। उनके कथनी और करनी में कितना फर्क है, ये लोग समझते हैं।

Bihar LS polls 2024 Chirag Paswan brother-in-law Arun Bharti candidate Tejashwi Yadav targeted PM Modi said how will campaign in Jamui | Bihar LS polls 2024: चिराग ने जीजा अरुण को उम्मीदवार बनाया, तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा- कैसे जमुई में करेंगे प्रचार, क्या यह परिवारवाद नहीं!

photo-ani

Highlightsलोकसभा चुनाव में सबसे अधिक टिकट एनडीए खेमे में ही बांटा गया है।प्रधानमंत्री हो या फिर कोई और नेता, वे चुनाव प्रचार में बिहार तो आएंगे।उनको बताना पड़ेगा कि बिहार के लिए उन्होंने क्या किया?

Bihar LS polls 2024: पीएम मोदी के द्वारा लालू यादव पर परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिए जाने को लेकर अक्सर हमला बोले जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो परिवारवाद की बात करते हैं वो भी खुद बिहार में अपनी सभा की शुरुआत परिवारवादी उम्मीदवार से कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कल बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवाद पर तो बोलते रहे हैं, लेकिन पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवाद के उम्मीदवार से कर रहे हैं। उनके कथनी और करनी में कितना फर्क है, ये लोग समझते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी लगातार परिवारवाद का जिक्र करते हैं, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक टिकट एनडीए खेमे में ही बांटा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हो या फिर कोई और नेता, वे चुनाव प्रचार में बिहार तो आएंगे। लेकिन उनको बताना पड़ेगा कि बिहार के लिए उन्होंने क्या किया? इन लोगों ने बिहार के लिए कुछ किया नहीं सिर्फ जनता को चूना लगाया है।

कामकाज को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार बिहार में एनडीए के 39 सांसद जीते थे। लिहाजा उन्हें बताना चाहिए कि अगले 5 सालों में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है? ये जवाब बिहार की जनता मांग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं।

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा में जितने भी नेता गए, उन सभी नेताओं का केस सीबीआई ने क्लोज कर दिया है और आज ही दिल्ली के एक अखबार में बड़ा आर्टिकल आया है लिहाजा हम लोग सारी चीजें देख रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को जमुई में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। इस सीट से चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Web Title: Bihar LS polls 2024 Chirag Paswan brother-in-law Arun Bharti candidate Tejashwi Yadav targeted PM Modi said how will campaign in Jamui

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे