Bihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

By एस पी सिन्हा | Updated: May 19, 2024 15:55 IST2024-05-19T15:55:33+5:302024-05-19T15:55:46+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह है। उन्होंने कहा कि लड़ाई अलग चीज है। हमारे बहन की शादी में सैफई जी आए थे, मुलायम सिंह आए थे, प्रधानमंत्री आए थे।

Bihar LS Elections 2024: Lalu's elder son Tej Pratap took a dig at Modi's visit to Bihar, said - Prime Minister is infatuated with Lalu Yada76 | Bihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

Bihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह है। उन्होंने कहा कि लड़ाई अलग चीज है। हमारे बहन की शादी में सैफई जी आए थे, मुलायम सिंह आए थे, प्रधानमंत्री आए थे। व्यक्तिगत संबंध तो सबसे रहता है। पीएम मोदी बिहार आकर लालू यादव का प्रचार कर रहे हैं। अंदर ही अंदर, लालू जी के प्रति बार बार उनको खिंचाव होता है... क्योंकि उनके बदौलत ही वो प्रधानमंत्री बने हैं। 

वहीं, अपनी बहनों को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मीसा भारती डॉक्टर हैं पढ़ी लिखी हैं और जनता इस बार पढ़े लिखे लोगों को रिकॉर्ड मत वोटों से जिताने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने बेटी होने का फर्ज निभाया है, सभी लोगों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। सारण की जनता रोहिणी आचार्य के प्रति देख रही है। रूडी जी वहीं से हारे थे, रूडी जी के बारे में जनता कह रही है कि वो चेहरा ही नहीं दिखाते हैं, पब्लिक से हाथ मिलाने के बाद डेटॉल से धोते हैं।

 हवाई जहाज में घूमते रहते हैं, वो हवा में ही उड़ जाएंगे। जो हवाई जहाज में घूमते हैं वो धरातल का परेशानी क्या जानेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि कमल को पकड़ के चल जाएंगे आसमान में, तीर लेके घुम रहे हैं, तीर तो हत्या करता है, घुस जाता है पेट में, लालटेन जला कर बच्चा सब पढ़ता है, बिजली कहां पहुंच रहा है, गांव में तो अंधेरा रहता है।

Web Title: Bihar LS Elections 2024: Lalu's elder son Tej Pratap took a dig at Modi's visit to Bihar, said - Prime Minister is infatuated with Lalu Yada76

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे