Bihar Lok Sabha Elections 2024: जाति और धर्म के बाद अब तेजस्वी यादव उतरे क्षेत्रवाद पर, गुजराती और बिहारी की चर्चा
By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2024 16:18 IST2024-05-05T16:17:55+5:302024-05-05T16:18:03+5:30
सेना में हिंदू-मुस्लिम सहित कई मुद्दों पर बयानबाजी के बाद अब बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुजराती और बिहारी पर उतर आए हैं। अररिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह कह दिया कि एक गुजराती बिहारी को डरा देगा क्या?

Bihar Lok Sabha Elections 2024: जाति और धर्म के बाद अब तेजस्वी यादव उतरे क्षेत्रवाद पर, गुजराती और बिहारी की चर्चा
पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जाति और धर्म के जारी आरोप-प्रत्यारोपों की बीच अब क्षेत्रवाद तक पर चर्चा होने लगी है। सेना में हिंदू-मुस्लिम सहित कई मुद्दों पर बयानबाजी के बाद अब बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुजराती और बिहारी पर उतर आए हैं। अररिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह कह दिया कि एक गुजराती बिहारी को डरा देगा क्या?
उन्होंने कहा कि गुजराती को हम बता देना चाहते हैं कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव अररिया में राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के पक्ष में जनसभा हुए पीएम मोदी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि ईडी और भाजपा वालों से जब लालू जी नहीं डरे तो तेजस्वी डरने वाला है क्या? उन्होंने मुकेश सहनी के पीठ पर हाथ रखकर कहा की मल्लाह के बेटे से उन्होंने सुरक्षा वापस ले लिया तो क्या हुआ जाल फेकेंगे तो मछली पकड़ा जाएगा।
इस दौरान उन्होंने गुजराती पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग गुजराती से डरने वाले नहीं है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हैं।