Bihar Lok Sabha Election: 'पीएम मोदी की तीन महबूबा, सरकार हमारी बनेगी, चाचा पलटेंगे', तेजस्वी ने बनाया माहौल

By धीरज मिश्रा | Updated: May 30, 2024 14:07 IST2024-05-30T14:04:57+5:302024-05-30T14:07:32+5:30

Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का अंतिम चुनाव प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे थम गया।

bihar lok sabha election narendra modi nitish kumar tejashwi yadav | Bihar Lok Sabha Election: 'पीएम मोदी की तीन महबूबा, सरकार हमारी बनेगी, चाचा पलटेंगे', तेजस्वी ने बनाया माहौल

Photo credit twitter

Highlightsलोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने की 251 सभाएंतेजस्वी ने कहा, बिहार में 4 जून के बाद कुछ बड़ा होने वाला हैतेजस्वी ने कहा, पीएम मोदी की नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है

Bihar Lok Sabha Election:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का अंतिम चुनाव प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे थम गया। अब 1 जून को सातवें चरण के लिए मतदान और 4 जून को फाइनल परिणाम आएगा। 4 जून को तस्वीर साफ हो जाएगी कि डेढ़ माह तक चले इस चुनावी समर का फाइनल टिकट जीतने में कौन कामयाब हुआ है।

इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। शाम तक हमारी 251 सभाएं हो चुकी होंगी। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी इंडिया की सरकार बनने जा रही है।

तेजस्वी ने कहा कि हम 300 प्लस सीट जीत रहे हैं और प्रधानमंत्री यह चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हार के पीछे उनकी तीन महबूबा है। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी को उनकी तीन 'महबूबा' बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं। 

नीतीश पर बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने जहां देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं। ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा।

तेजस्वी के इस बयान के बाद से राजनीति गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे। क्योंकि, वह लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आरजेडी से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी।

लोकसभा चुनाव के दौरान जब जब पीएम मोदी बिहार आए, नीतीश कुमार मौके पर मौजूद रहे। नीतीश ने कई मंचों से मोदी की प्रशंसा की। साथ ही भरोसा दिलाया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए वह बीजेपी-एनडीए को छोड़कर नहीं जाएंगे। बिहार में मौजूदा समय में एनडीए की सरकार है।

Web Title: bihar lok sabha election narendra modi nitish kumar tejashwi yadav