लाइव न्यूज़ :

बिहार: दूसरे चरण के मतदान में सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस की अग्निपरीक्षा, भरोसेमंद उम्मीदवार इसी फेज में

By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2019 19:40 IST

लोकसभा चुनाव 2019: कटिहार में इस बार कांग्रेस के तारिक अनवर का मुकाबला जदयू के प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी से है. 2014 में कटिहार में राकांपा के उम्मीदवार तारिक अनवर ने भाजपा के निखिल चौधरी को हरा दिया था

Open in App

बिहार में 18 अप्रैल को होने जा रहे दूसरे चरण के होने वाले मदान में सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस को अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा. दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. पांच लोकसभा सीटों में कांग्रेस के किसी भी चरण से सबसे अधिक तीन उम्मीदवार हैं. कांग्रेस को सबसे अधिक इसी चरण से सीट दिलाने वाले उम्मीदवारों पर भरोसा भी है.

कांग्रेस के दो अल्पसंख्यक प्रत्याशी मैदान में

सीमांचल का यह क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल माना जाता है, जहां से कांग्रेस के दो अल्पसंख्यक प्रत्याशी मैदान में हैं. किशनगंज में कांग्रेस के उम्मीदवार पिछले चुनावों में जीतते रहे हैं. वहीं, राकांपा छोड़ कांग्रेस में आये तारिक अनवर की सीट कटिहार भी पार्टी की भरोसे वाली है. दूसरे चरण में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से विधायक मो जावेद को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.

इसी तरह से कटिहार लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी छोड़कर आने वाले तारिक अनवर को प्रत्याशी बनाया गया है. फिलहाल यह दोनों सीट कांग्रेस की ही झोली में हैं. उधर, सीमांचल की पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले उदय सिंह को महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में उतारा है. भागलपुर सीट और बांका लोकसभा सीट राजद के झोली में गयी है, जहां से उसके सांसद 2014 में जीत हासिल कर चुके हैं.

कटिहार में इस बार कांग्रेस के तारिक अनवर का मुकाबला जदयू के प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी से

किशनगंज सीट पर जदयू के अशरफ महमूद का मुकाबला कांग्रेस के मो जावेद से हो रहा है. 2014 में हुए चुनाव में किशनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार असरार-उल-हक कासमी को चार लाख 93 हजार 461 वोट मिले थे. उन्होंने भाजपा के डा. दिलीप जायसवाल को हराया था.

मौलाना असरार-उल-हक कासमी इस सीट से पहली बार वर्ष 2009 में चुनाव जीते और वर्ष 2014 में भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी. वहीं, कटिहार में इस बार कांग्रेस के तारिक अनवर का मुकाबला जदयू के प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी से है. 2014 में कटिहार में राकांपा के उम्मीदवार तारिक अनवर ने भाजपा के निखिल चौधरी को हरा दिया था. जबकि पूर्णिया सीट से जदयू के सांसद संतोष कुशवाहा हैं. इस बार उदय सिंह पूर्णिया में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. वर्ष 2014 में इस सीट पर भाजपा और जदयू उम्मीदवार अलग-अलग लड़े थे. वर्ष 2014 में जदयू के संतोष कुशवाहा ने भाजपा के उदय सिंह को हराया था.

टॅग्स :बिहार लोकसभा चुनाव 2019लोकसभा चुनावकांग्रेसकटिहारकिशनगंजभागलपुरबांकापूर्णिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील