Bihar Legislative Council by-election: राजद विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द, निर्विरोध चुने जाएंगे जदयू नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 2, 2024 14:52 IST2024-07-02T14:50:35+5:302024-07-02T14:52:18+5:30

Bihar Legislative Council by-election: राजद के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विधान परिषद के तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने बीते 6 फरवरी को उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी।

Bihar Legislative Council by-election Membership RJD Legislative Councilor Rambali Chandravanshi cancel JDU leader Shri Bhagwan Singh Kushwaha elected unopposed | Bihar Legislative Council by-election: राजद विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द, निर्विरोध चुने जाएंगे जदयू नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा

photo-lokmat

Highlightsविधान परिषद की खाली एक सीट के लिए 12 जुलाई को मतदान होना है। सीट के लिए विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार उतारने की संभावना न के बराबर है।

Bihar Legislative Council by-election: बिहार विधान परिषद की खाली हुई एक सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर जदयू नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने बिहार विधान सभा, सचिव के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। राजद विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। विधान परिषद की खाली एक सीट के लिए 12 जुलाई को मतदान होना है। 

बता दें कि राजद के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विधान परिषद के तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने बीते 6 फरवरी को उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी। श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने खाली हुई इस एक सीट के लिए विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस सीट के लिए महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार उतारने की संभावना न के बराबर है।

ऐसे में श्रीभगवान सिंह कुशवाहा का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। श्रीभगवान सिंह कुशवाहा नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। पूर्व मंत्री और जगदीशपुर से चार बार विधायक रहे श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने साल 1990 में भाकपा-माले के टिकट पर चुनाव जीता था।

लेकिन बाद में पाला बदलकर राजद में चले गए थे। इसके बाद वर्ष 2006 में उन्होंने इस सीट से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू से टिकट नहीं मिलने से नाराज श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने बगावत कर दी थी और लोजपा के टिकट पर जगदीशपुर से चुनाव लड़े थे। फिर 2021 में फिर से जदयू में उनकी वापसी हुई थी।

Web Title: Bihar Legislative Council by-election Membership RJD Legislative Councilor Rambali Chandravanshi cancel JDU leader Shri Bhagwan Singh Kushwaha elected unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे