Bihar Legislative Council: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित विधान पार्षदों ने ली शपथ
By एस पी सिन्हा | Updated: May 7, 2024 14:13 IST2024-05-07T14:12:08+5:302024-05-07T14:13:07+5:30
Bihar Legislative Council: निर्वाचित होने वाले विधान पार्षदों में भाजपा से तीन, जदयू के दो, राजद के 4, भाकपा (माले) से एक और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक सदस्य हैं।

file photo
Bihar Legislative Council: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने मंगलवार को शपथ दिलाई। इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी सभागार में मौजूद रहे। शपथ लेने वालों में भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता के अलावे जदयू कोटे से खालिद अनवर और सैयद फैसल अली शामिल रहे। जबकि राजद की ओर से अब्दुल बारी सिद्दकी, डॉक्टर उर्मिला ठाकुर और फैसल अली को शपथ दिलाई गई।
वहीं, भाकपा (माले) से शशि यादव और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने भी शपथ ली। बता दें कि निर्वाचित होने वाले विधान पार्षदों में भाजपा से तीन, जदयू के दो, राजद के 4, भाकपा (माले) से एक और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक सदस्य हैं। सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चौथी बार विधान पार्षद चुने गए हैं।