बिहार विधानसभाः अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बजट के दौरान हंगामा बरपाने वाले विधायकों पर की जाएगी कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2021 08:07 PM2021-03-31T20:07:53+5:302021-03-31T20:09:15+5:30

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा की जिन लोगों ने सदन की गरिमा को कलंकित किया है. आचार समिति उसको देखेगी और एक्शन भी लेगी.

Bihar Legislative Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha action taken against MLAs created a ruckus during budget | बिहार विधानसभाः अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बजट के दौरान हंगामा बरपाने वाले विधायकों पर की जाएगी कार्रवाई

विधानसभा अध्यक्ष के इस  बयान के जारी हुए एक सप्ताह बीतने को हैं. (file photo)

Highlightsविधानसभा की आचार समिति इस मामले की पड़ताल कर रही है.विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की जिन लोगों ने सदन की गरिमा को कलंकित किया है. बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी से बात कर मामले की जांच करने को कहा गया है.

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हंगामा बरपाने वाले विपक्ष के विधायकों पर गाज गिर सकती है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की सदन में बजट सत्र के दौरान हंगामा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में हंगामा करने वाले विधायकों ने सदन की गरिमा को कलंकित किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा की आचार समिति इस मामले की पड़ताल कर रही है.

आचार समिति की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की जिन लोगों ने सदन की गरिमा को कलंकित किया है. आचार समिति उसको देखेगी और एक्शन भी लेगी. उन्होंने कहा की मामला प्रक्रियाधीन है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा की जो लोग अच्छा काम किये हैं. उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ने ये बयान जारी किया था कि विधानसभा परिसर में विधायकों की बर्बर तरीके से पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अध्यक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी से बात कर मामले की जांच करने को कहा गया है.

विधानसभा अध्यक्ष के इस  बयान के जारी हुए एक सप्ताह बीतने को हैं. कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. यहां बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हुई घटना के दर्जनों वीडियो देश भर में वायरल हैं. इसमें विधायकों को जमीन पर पटक कर लात-जूतों से मारते पुलिसकर्मियों का वीडियो करोड़ों लोग देख चुके हैं. महिला विधायकों के साथ बदसलूकी के कई भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं.

इन वीडियो में उन पुलिस अधिकारियों के चेहरे स्पष्ट हैं जो विधायकों की बर्बर पिटाई कर रहे थे. सरकार के खास माने जाने वाले एक पुलिस अधिकारी की बदसलूकी की तस्वीरें आम हैं. कांग्रेस के विधायक संतोष मिश्रा को जूतों से पीटने का भी वीडियो वायरल है.

संतोष मिश्रा के मुताबिक विधानसभा में उस दिन पुलिसकर्मी जब घुसे थे वो खामोश थे. लेकिन इसी दौरान पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह सीएम नीतीश कुमार के कक्ष में गये थे. डीएम जैसे ही नीतीश कुमार के कक्ष से बाहर निकले उन्होंने पटना के एसएसपी से कुछ बात कही और फिर पुलिसकर्मियों ने विधायकों पर हमला कर दिया.

Web Title: Bihar Legislative Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha action taken against MLAs created a ruckus during budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे