बिहार: लालू प्रसाद यादव अभी रहेंगे सिंगापुर के अस्पताल में, बेटी रोहिणी की मिली छुट्टी

By एस पी सिन्हा | Published: December 12, 2022 06:50 PM2022-12-12T18:50:17+5:302022-12-12T18:55:58+5:30

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि वो अस्पताल से घर आ गई हैं लेकिन उनके पिता लालू यादव अब भी अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Bihar: Lalu Prasad Yadav will still remain in the hospital, daughter Rohini discharged | बिहार: लालू प्रसाद यादव अभी रहेंगे सिंगापुर के अस्पताल में, बेटी रोहिणी की मिली छुट्टी

ट्विटर से साभार

Highlightsकिडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैइस बात की जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने दी, जिन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैबीते पांच दिसंबर को सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। इस कारण उन्हें कुछ दिन और सिंगापुर के अस्पताल में रहना होगा। हालांकि इस संबंध में एक अच्छी खबर यह है कि उन्हें अपनी एक किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

इसकी जानकारी खुद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। सिंगापुर में लालू यादव का कुछ दिन पहले किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी ने ही किडनी डोनेट की है। रोहिणी ने आज ट्वीट करते हुए कहा है कि लालू प्रसाद अभी भी अस्पताल में हैं। उन्होंने लोगों से दुआ करने की अपील की है कि उनके पिता जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और घर आ जाएं।

रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई, मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है। उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई है। बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच आ जाएं और आपके अधिकार की खातिर अपनी आवाज को बुलंद कर सकें।"

बता दें कि पांच दिसंबर को लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया था। रोहिणी की तबीयत में सुधार देखते हुए उन्हें आज यानी सोमवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। लेकिन लालू यादव की तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं आया है। यही वजह है कि उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही रहना होगा।

Web Title: Bihar: Lalu Prasad Yadav will still remain in the hospital, daughter Rohini discharged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे