बिहार में बिजली दर में बढ़ोतरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने केन्द्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा, देश में "वन नेशन वन टैरिफ" हो

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2023 04:18 PM2023-03-31T16:18:50+5:302023-03-31T16:19:52+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अच्छी बात कही कि "वन नेशन वन टैरिफ" होनी चाहिए।

bihar Increase in electricity rate Deputy CM Tejashwi Yadav blasted central government should be "One Nation One Tariff" in country | बिहार में बिजली दर में बढ़ोतरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने केन्द्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा, देश में "वन नेशन वन टैरिफ" हो

समय आने पर कहीं ना कहीं इसका जवाब हम लोग देने का काम करेंगे।

Highlightsगुजरात और महाराष्ट्र आंकड़ा के अनुसार देश का सबसे अमीर राज्य है। सस्ता रेट तय होता है।राहुल गांधी की सदस्यता गई, उसके बाद उनका आवास खाली करवाया जा रहा है। समय आने पर कहीं ना कहीं इसका जवाब हम लोग देने का काम करेंगे।

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में बिजली बिल में हुई बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कैबिनेट की बैठक में बडा निर्णय लिए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उर्जा मंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, किसानों पर बिजली की महंगाई की मार ना पड़े, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 13000 करोड़ की सहायता हम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो बिजली का दाम बढ़ा है, केंद्र सरकार बताएगी क्यों बढाती है? तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अच्छी बात कही कि "वन नेशन वन टैरिफ" होनी चाहिए।

गुजरात और महाराष्ट्र आंकड़ा के अनुसार देश का सबसे अमीर राज्य है। लेकिन वहां सस्ता रेट तय होता है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। महागठबंधन कि सरकार इसपर सोचती है। अब कूद-कूद कर यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं। कितने लोग यहां से मंत्री बने एमपी बने, लेकिन बिहार के बारे में कोई नहीं सोंचता।

बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बिहार के लोगों के लिए हम कह रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री ने इस बात को रखा। केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ देख रहा हूं, समय पर सब का जवाब दूंगा।

उनसे जब कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर केंद्र सरकार की नीति पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो काम केंद्र में बैठी सरकार कर रही है। खास करके जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता गई, उसके बाद उनका आवास खाली करवाया जा रहा है। यह सब कहीं से भी उचित नहीं है। समय आने पर कहीं ना कहीं इसका जवाब हम लोग देने का काम करेंगे।

Web Title: bihar Increase in electricity rate Deputy CM Tejashwi Yadav blasted central government should be "One Nation One Tariff" in country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे