Bihar Illegal Sand Mining: 24 बिहारी खनन योद्धाओं को 10000 रुपये की नकद राशि, सीएम नीतीश कुमार ने किया पुरस्कृत
By एस पी सिन्हा | Updated: January 2, 2025 18:13 IST2025-01-02T18:12:46+5:302025-01-02T18:13:31+5:30
Bihar Illegal Sand Mining: अवैध बालू खनन में ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5 हजार और ट्रक पकड़वाने वाले को 10 हजार बिहारी योद्धा को दिया जाता है।

photo-lokmat
Bihar Illegal Sand Mining:बिहार में अवैध बालू खनन को रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। इसे रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग लगातार कई स्तरों पर काम कर रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग करने वाले बिहारी योद्धाओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 24 बिहारी खनन योद्धाओं के खाते में माउस क्लिक कर पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली राशि हस्तांतरित की। दरअसल, खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत अवैध खनन कर राजस्व चोरी करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग करने वाले बिहारी योद्धाओं के सम्मान में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत अवैध खनन कर राजस्व चोरी करने वाले खनन माफियाओं की सूचना देने वाले को यह राशि प्रदान की गई है। इसके तहत ट्रैक्टर की सूचना देनेवाले योद्धाओं को 5 हजार और ट्रक की सूचना देनेवाले योद्धाओं को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि सम्मान स्वरूप दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विभाग के अद्यतन कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम हेतु किए जाने वाले कार्य, विभाग में किए जा रहे नवाचार सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खनन माफियाओं के विरुद्ध करवाई में सहयोग करने वाले लोगों को हमने एक नई संज्ञा दी है। यह लोग बिहारी योद्धा कहलाएंगे। हमने आज 24 बिहारी योद्धाओं को इनाम दिया है।
उन्होंने बताया कि इन बिहारी योद्धाओं के अकाउंट में 10 हजार राशि भेजने की शुरुआत कर दी गई है। सूबे के अंदर अवैध बालू खनन में ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5 हजार और ट्रक पकड़वाने वाले को 10 हजार बिहारी योद्धा को दिया जाता है। पिछले नवंबर 2024 तक 1 हजार 718 करोड़ का लक्ष्य राजस्व प्राप्ति में प्राप्त किया गया है।