लाइव न्यूज़ :

Bihar hooch tragedy: मरने वालों के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद संजय जायसवाल, आक्रोश के देखते हुए जान बचाकर भागना पड़ा 

By एस पी सिन्हा | Updated: November 8, 2021 21:58 IST

Bihar hooch tragedy: आक्रोशित लोगों ने संजय जायसवाल समेत उनके साथ गये भाजपा के नेताओं को भी खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवारों को जो बंद लिफाफा सौंपा जा रहा था, उसे उनके सामने खोलने की मनाही थी.

Open in App
ठळक मुद्देलोगों ने पांच हजार रुपये देखे और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया. लिफाफे में पांच सौ रुपये के दस नोट थे.लोग इतने आक्रोशित हुए कि पुलिस के भी पसीने छूट गये.

पटनाः बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल को आज अपने ही संसदीय क्षेत्र में लोगों के भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. यही नहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.

 

दरअसल, संजय जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई करीब 17 लोगों की मौत के बाद मातमपुर्सी करने गये थे. इस दौरान वह पीडित परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक मदद के रूप में लिफाफे में बंद कर रुपये दे रहे थे.बताया जाता है कि संजय जायसवाल के द्वारा दी जा रही आर्थिक के दौरान उग्र भीड़ मुआवजे की मांग करते हुए उन्हें को घेर लिया.

इसबीच स्थिति विस्फोटक होते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें भीड़ के घेरे से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया. आक्रोशित लोगों ने संजय जायसवाल समेत उनके साथ गये भाजपा के नेताओं को भी खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवारों को जो बंद लिफाफा सौंपा जा रहा था, उसे उनके सामने खोलने की मनाही थी.

कहा जा रहा था कि सांसद साहब के चले जायेंगे उसके बाद उस लिफाफे को खोलें. लेकिन वहां कुछ मीडिया वालों ने पीड़ित परिवारों से लिफाफा खुलवा लिया. लिफाफा खुलने के बाद उसमें दिये गये पैसे को गिना गया. एक लिफाफे में पांच सौ रुपये के दस नोट थे. लोगों ने पांच हजार रुपये देखे और उसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि लोग इतने आक्रोशित हुए कि पुलिस के भी पसीने छूट गये.

लोगों का आरोप था कि सरकार के कारण जहरीली शराब बिक रही है. सरकार की लापरवाही है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एक जान की कीमत पांच हजार रूपये लगा रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने नेताओं को खदेडना शुरू कर दिया. लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहां  मौजूद पुलिस बल ने जैसे तैसे लोगों को शांत कराया.

लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से जहरीली शराब का कारोबार हो रहा है. इससे पहले भी लौरिया में जहरीली शराब से कई मौत हुई थी. लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. नतीजतन फिर से नौतन में घटना हुई और लोगों की जान चली गई. लोगों का कहना है कि शराब का मोटा पैसा पुलिस से लेकर नेताओं तक जा रहा है.

उधर संजय जायसवाल ने बाद में मीडिया से बात करते हुए सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी जहरीली शराब से मौत हो रही है. बिहार में तो सरकार ने 600 पुलिसकर्मियों को शराब कारोबार में संलिप्तता के कारण बर्खास्त कर दिया है. इसलिए सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

संजय जायसवाल ने कहा कि मुआवजा देना सरकार का काम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले को लेकर काफी गंभीर है और दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में शराबबंदी फ्लॉप हो गया है तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं उन राज्यों में भी हुई हैं जहां शराब की बिक्री हो रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. 

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे