Bihar government land: सरकारी जमीन पर बुरी नजर रखने वाले की खैर नहीं?, 10000 जुर्माना और 6 माह जेल, सरकारी परिसर एक्ट 2024 लागू

By एस पी सिन्हा | Updated: January 29, 2025 16:35 IST2025-01-29T16:34:40+5:302025-01-29T16:35:32+5:30

Bihar government land: विधानमंडल से मंजूरी मिलने के बाद बिहार सरकारी परिसर (आवंटन, किराया, वसूली और बेदखली) अधिनियम 2024 को लागू किया जा सकता है।

Bihar government land If there illegal occupation land then 10000 fine 6 months jail Government Premises Act 2024 implemented | Bihar government land: सरकारी जमीन पर बुरी नजर रखने वाले की खैर नहीं?, 10000 जुर्माना और 6 माह जेल, सरकारी परिसर एक्ट 2024 लागू

file photo

Highlightsकानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। सरकारी परिसर एक्ट 2024 लागू किया है।पालन नहीं करने वालों पर सरकार सख्त एक्शन लेगी।

पटनाः बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अब सरकार के द्वारा कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने राज्य में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का पूरा मन बना लिया है। बिहार सरकार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानून बनाया है। इस कानून को मंत्रिमंडल से पारित किया जाएगा। इसके बाद विधानमंडल से मंजूरी मिलने के बाद बिहार सरकारी परिसर (आवंटन, किराया, वसूली और बेदखली) अधिनियम 2024 को लागू किया जा सकता है।

 

इस कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बिहार सरकार ने सरकारी परिसर एक्ट 2024 लागू किया है। वहीं, इस कानून का पालन नहीं करने वालों पर सरकार सख्त एक्शन लेगी। कानून लागू करने के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दिया गया है। बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024 के तहत राज्य सरकार सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर कार्रवाई करेगी।

इस कानून के तहत पहले अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी करेंगी। इसके बाद एक्शन लेगी। बिहार के इस एक्ट के तहत अब कानून को तोड़ने वालों पर जुर्माना और जेल दोनों हो सकता है। इसके तहत जिसमें 10 हजार रुपए तक का जुर्माना। साथ ही 6 महीने की जेल की सजा हो सकती है।

Web Title: Bihar government land If there illegal occupation land then 10000 fine 6 months jail Government Premises Act 2024 implemented

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे