ठळक मुद्देबिहार सरकार ने सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पर लगाई रोकसभी कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर आने के मिले निर्देश
बिहार सरकार ने सचिवालय में सभी कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहन कर आने पर रोक लगा दी है। सभी कर्मचारियों को सादे, आरामदायक और हल्के रंग के कपड़े पहन कर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है।
राज्य सरकार के अवर सचिव महादेव प्रसाद ने कहा, 'यह देखा जा रहा है कि अधिकारी और कर्मचारी उन कपड़ों नें लगातार कार्यालय आ रहे हैं जो ऑफिस कल्चर से ठीक उलट है। यह कार्यालय की शिष्टता के खिलाफ है। अब सभी को किसी भी हालत में फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आना होगा।'
आदेश में कहा गया है, 'अधिकारी और कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे सादे, आरामदायक और हल्के रंग के कपड़े पहन कर कार्यालय आएंगे। इसे देखते हुए आप अपने काम और मौसम के हिसाब से खुद कपड़ों का चयन करें।'