बिहारः सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिल जाएगी सैलरी और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2019 11:04 IST2019-10-17T11:04:22+5:302019-10-17T11:04:22+5:30

दिवाली और छठ पर्व से पहले बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। इस बार कर्मचारियों की सैलरी 25 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं, सरकार ने कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए भी साथ ही देने का फैसला किया है।

Bihar: Good news for government employees, salaries and increased DA before Diwali | बिहारः सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिल जाएगी सैलरी और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

बिहारः सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिल जाएगी सैलरी और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

Highlights25 अक्टूबर से वेतन भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया गया है।महंगाई भत्ता का नकद भुगतान करने का निर्देश वित्त विभाग को दिया गया है।

दिवाली और छठ पर्व से पहले बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। इस बार कर्मचारियों की सैलरी 25 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं, सरकार ने कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए भी साथ ही देने का फैसला किया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से 12 की जगह 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने का ऐलान किया है।

केंद्र सरकार की तर्ज पर चलते हुए बिहार सरकार भी अपने कर्मचारियों को पांच प्रतिशत बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान करेगी। इसके लिए सीएफएमएस के तहत 18 अक्टूबर से ऑनलाइन वेतन बिल प्रस्तुत कर संबंधित कोषागार पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए 25 अक्टूबर से वेतन भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

बुधवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 25 अक्टूबर से राज्यकर्मियों को अक्टूबर का वेतन भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार के पेंशनधारियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी उसी तिथि और दर से महंगाई भत्ता का नकद भुगतान करने का निर्देश वित्त विभाग को दिया गया है।

Web Title: Bihar: Good news for government employees, salaries and increased DA before Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे