बिहार में 20000-25000 रुपये में मिल जाती लड़कियां?, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान से सियासत तेज

By एस पी सिन्हा | Updated: January 2, 2026 17:32 IST2026-01-02T17:32:00+5:302026-01-02T17:32:45+5:30

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।

bihar girls available Rs 20,000-25,000 Uttarakhand Cabinet Minister Rekha Arya's husband Girdhari Lal Sahu's statement sparks political controversy | बिहार में 20000-25000 रुपये में मिल जाती लड़कियां?, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान से सियासत तेज

file photo

Highlightsबिहार में 20 से 25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं।बिहार की महिलाओं बल्कि पूरे समाज की गरिमा पर हमला है।कांग्रेस ने रेखा आर्य और उनके पति से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

पटनाः उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के द्वारा पिछले दिनों सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में यह बयान दिए जाने पर कि “बिहार में 20 से 25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं को लेकर सियासी बवाल खडा हो गया है। दरअसल, सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की एक सभा में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरूवार को गिरधारी लाल साहू ने कहा था कि अगर शादी नहीं हो रही है तो “बिहार से करवा देंगे”। उन्होंने यह भी कहा था कि “बिहार में 20 से 25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं।

वहीं, गिरधारी लाल साहू के बयान में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को न केवल बिहार की महिलाओं बल्कि पूरे समाज की महिलाओं का अपमान बताया जा रहा है। इस बयान का वीडियो सामने आते ही देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। लेकिन मामले के तूल पकड़ते ही भाजपा ने भी इस बयान से खुद को अलग करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि महिला किसी भी सूरत में सौदे की वस्तु नहीं है और महिलाओं का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए कहा कि मंत्री के पति का बयान न केवल बिहार की महिलाओं बल्कि पूरे समाज की गरिमा पर हमला है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को कीमत में तौलने वाली सोच बीमार मानसिकता की उपज है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा और मंत्री रेखा आर्य पर निशाना साधते हुए इसे महिला सशक्तिकरण का घोर अपमान बताया। कांग्रेस ने रेखा आर्य और उनके पति से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

वहीं, मामले को तूल पकडते देख गिरधारी लाल साहू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं को देवी मानते हैं और अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।

Web Title: bihar girls available Rs 20,000-25,000 Uttarakhand Cabinet Minister Rekha Arya's husband Girdhari Lal Sahu's statement sparks political controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे