बिहार: शेखपुरा जिले में ट्रैक्टर पलटने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत, दर्जनों गंभीर रूप से घायल

By एस पी सिन्हा | Published: March 4, 2019 03:58 PM2019-03-04T15:58:51+5:302019-03-04T15:58:51+5:30

चारों मृतक के आश्रित को 20-20 हजार की पारिवारिक लाभ योजना की सहायता तथा कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ तुरंत उपलब्ध करा दिया गया है.

Bihar: Four laborers die, dozens injured seriously in trail of tractor in Sheikhpura district | बिहार: शेखपुरा जिले में ट्रैक्टर पलटने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत, दर्जनों गंभीर रूप से घायल

बिहार: शेखपुरा जिले में ट्रैक्टर पलटने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत, दर्जनों गंभीर रूप से घायल

Highlightsमृतकों में एक पुरुष तथा तीन महिलाएं शामिल हैं.ना में लगभग 31 मजदूर जख्मी हो गये, घायलों में अधिकतर महिलाएं ही बताई जाती हैं.घायलों में चार लोगों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

पटना, 4 मार्च:बिहार के शेखपुरा जिला में हुए एक सडक दुर्घटना में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में एक पुरुष तथा तीन महिलाएं शामिल हैं. वहीं, घटना में लगभग 31 मजदूर जख्मी हो गये, घायलों में अधिकतर महिलाएं ही बताई जाती हैं. घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया गया है. घटना में आधे दर्जन की हालत गंभीर बताया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में चार लोगों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह जिला के कोरमा थाना के कटारी-बलौनी सडक पर मजदूरों से भरा ट्रैक्टर 20 फीट गहरे खड्ड में पलट गया, जिससे मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई. मजदूरों को कटारी गांव के किसान जनार्दन सिंह का मशूर फसल काटने के लिए बेलौनी टाल ले जाया जा रहा था. 

इसी क्रम में ट्रैक्टर चालक विजय पंडित की लापरवाही के कारण मजदूर से भरा ट्रैक्टर पलट गया और इस घटना में कटारी गांव के चंदरराम के पुत्र बबलू राम, अर्जुन मांझी की विवाहिता लालपरी देवी, प्रसादी मांझी की पत्नी मुनिवती देवी एवं शिवशंकर पंडित की विवाहिता पार्वती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में गुलेश्वर मांझी, रेखा देवी, रवि मांझी, राजू मांझी, प्रीतम देवी, विक्रम कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बडी तादाद में जख्मी का अस्पताल पहुंचते ही वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. अस्पताल में इलाज के लिए दर्द निवारक इंजेक्शन के लिए भी मरीज कराहते दिखे. वहीं, बेड के अभाव में मरीजों को जमीन पर भी लिटा कर इलाज किया गया.

इधर दुर्घटना की जानकारी के बाद डीएम इनायत खान तथा एसपी दयाशंकर ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घायलों व उनके परिजनों से पूछताछ करके दुर्घटना की जानकारी ली. डीएम ने बताया कि दुर्घटना में मारे चारों लोगों के परिवार को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपया दिया जाएगा. वहीं चारों मृतक के आश्रित को 20-20 हजार की पारिवारिक लाभ योजना की सहायता तथा कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ तुरंत उपलब्ध करा दिया गया है.

Web Title: Bihar: Four laborers die, dozens injured seriously in trail of tractor in Sheikhpura district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार