बिहार: अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: March 29, 2021 22:56 IST2021-03-29T22:56:57+5:302021-03-29T22:56:57+5:30

Bihar: Four killed, three injured in separate road accident | बिहार: अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत, तीन घायल

बिहार: अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत, तीन घायल

कटिहार, 29 मार्च बिहार के कटिहार जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में सोमवार को चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए।

कटिहार जिला के पोठिया पुलिस चौकी अंतर्गत डुमर खोटा गांव के समीप सोमवार को दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले और जख्मी हुए लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों का समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इससे पूर्व सोमवार सुबह कटिहार जिले के मनिहारी-अमदाबाद मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Four killed, three injured in separate road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे