बिहार: सड़क हादसे में दो छात्र सहित चार की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 13:36 IST2021-11-23T13:36:55+5:302021-11-23T13:36:55+5:30

Bihar: Four including two students died in a road accident | बिहार: सड़क हादसे में दो छात्र सहित चार की मौत

बिहार: सड़क हादसे में दो छात्र सहित चार की मौत

मुंगेर, 23 नवंबर बिहार के मुंगेर जिले के गंगटा थाना अंतर्गत नजरी गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में ऑटोरिक्शा पर सवार दो छात्र सहित चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक जे. जे. रेड्डी ने बताया कि गंगटा-खड़गपुर मार्ग पर हुए इस हादसे में मोहनपुर गांव निवासी छात्र रितिक (14) एवं केशव कुमार (19), ऑटोरिक्शा चालक मनीष (30) और सोनिया (35) नामक एक महिला की मौत हो गई।

हादसे में घायल छह अन्य लोगों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है।

इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और हंगामा करने लगे जिन्हें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांत कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Four including two students died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे