बिहारः पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 4 घंटे तक पूछताछ, भाजपा वाले जानबूझकर छापेमारी करवा रहे, ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर भड़के तेजस्वी

By एस पी सिन्हा | Published: May 19, 2023 04:38 PM2023-05-19T16:38:37+5:302023-05-19T16:39:49+5:30

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बधाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा के लिए एक सबक है। बुरा हाल लोकसभा चुनाव में होना है।

Bihar former CM Rabri Devi Questioning for 4 hours Tejashwi Yadav furious over ED and CBI action BJP people deliberately conducting raids | बिहारः पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 4 घंटे तक पूछताछ, भाजपा वाले जानबूझकर छापेमारी करवा रहे, ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर भड़के तेजस्वी

कल कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह है। हमलोग जा रहे हैं।

Highlightsभाजपा वाले लोग जान बूझकर सीबीआई और ईडी की रेड करवा रहे हैं। बिहार में हमारी सरकार बनी है तभी से वो परेशान हैं।कल कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह है। हमलोग जा रहे हैं।

पटनाः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी द्वारा गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से दिल्ली मुख्यालय में करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान राबड़ी देवी से यह भी सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव के खाते में कितना पैसा गया? अब इसी मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो यही काम करेंगे भाजपा वाले। दरअसल, तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि दिल्ली में गुरुवार को आपकी माता जी से यह सवाल किया गया कि आपके खाते में कितना पैसा जमा किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह तो सभी लोग जानते हैं कि भाजपा वाले लोग जान बूझकर सीबीआई और ईडी की रेड करवा रहे हैं। हमारे यहां तो सीबीआई और ईडी वाले इतनी बार आए हैं कि अब उन्हें भी मालूम नहीं की वो कितनी बारे आए हैं और पूछताछ की है।

लेकिन आजतक कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा अपनी गिरती हुई स्थिति को देखते हुए कुछ भी कर सकती है। कल कहीं ऐसा नही हो कि मरे खिलाफ अभी तक जो चार्जशीट में नाम नहीं है। उसमें सपलमेंट्री में मेरा नाम जोड़ दें। अगर ऐसा कुछ होगा भी तो मुझें कोई हैरानी नहीं होगी। ये लोग जबसे बिहार में हमारी सरकार बनी है तभी से वो परेशान हैं।

इसी वजह से यह सब काम करते रहे हैं। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बधाई देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह भाजपा के लिए एक सबक है। इससे भी बुरा हाल उनका लोकसभा चुनाव में होना है। उन्होंने कहा कि कल कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह है। इसको लेकर मुझे, ललन सिंह जी को और सीएम साहब को बुलावा आया है। इस वजह से हमलोग कल शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे।

Web Title: Bihar former CM Rabri Devi Questioning for 4 hours Tejashwi Yadav furious over ED and CBI action BJP people deliberately conducting raids

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे