बिहार में बारिश-बाढ़ का कहर, नीतीश कुमार ने मांगी एयरफोर्स से मदद, अब तक 29 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 09:07 IST2019-09-30T09:07:33+5:302019-09-30T09:07:33+5:30

बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अब तक राज्य में बारिश के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

Bihar Floods latest updates: many people died, Nitish government asked help to Indian Air Force | बिहार में बारिश-बाढ़ का कहर, नीतीश कुमार ने मांगी एयरफोर्स से मदद, अब तक 29 लोगों की मौत

बिहार में बारिश-बाढ़ का कहर, नीतीश कुमार ने मांगी एयरफोर्स से मदद, अब तक 29 लोगों की मौत

बिहार में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है। राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, नीतीश सरकार ने अब भारतीय वायु सेना से मदद मांगी है। उन्होंने वायु सेना से दो हेलीकॉप्टरों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाना, दवाईयां और लिफ्टिंग के लिए कहा है। 

बता दें कि बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अब तक राज्य में बारिश के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है।






 

जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है।

पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की वापसी में और अधिक देरी हो सकती है।
 

Web Title: Bihar Floods latest updates: many people died, Nitish government asked help to Indian Air Force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे