बिहार: मधुबनी में शौचालय के सेफ्टी टैंक में उतरे पांच लोग आये बिजली के चपेट में, तीन की हुई दर्दनाक मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: July 10, 2022 17:37 IST2022-07-10T17:28:59+5:302022-07-10T17:37:13+5:30

बिहर के मधुबनी में शौचालय की सेफ्टी टैंक में उतरे पांच लोगों में से तीन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद बिजली कटवा कर सभी को जेसीबी की मदद से सेफ्टी टैंक से निकाला गया।

Bihar: Five people who landed in the safety tank of the toilet in Madhubani were electrocuted, three died tragically | बिहार: मधुबनी में शौचालय के सेफ्टी टैंक में उतरे पांच लोग आये बिजली के चपेट में, तीन की हुई दर्दनाक मौत

बिहार: मधुबनी में शौचालय के सेफ्टी टैंक में उतरे पांच लोग आये बिजली के चपेट में, तीन की हुई दर्दनाक मौत

Highlightsशौचालय की सेफ्टी टैंक में उतरे पांचों लोग में से तीन की करंट लगने से मौत हो गईशौचालय की सेफ्टी टैंक में गिरे सामान को निकालने के लिए पांचों लोग बारी-बारी से टैंक में उतरे थेदो पीड़ितों को मरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया

पटना: बिहर में मधुबनी जिले के बिस्फी पतौरा थाना क्षेत्र में शौचालय के सेफ्टी टैंक में उतरे पांचों लोग बिजली के चपेट में आ गए। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ितों को मरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

कहा जा रहा है कि सभी एक-एक कर शौचालय के सेफ्टी टैंक में उतरे थे। एक-दूसरे को बचाने के लिए जैसे-जैसे उतरते गए वैसे-वैसे सभी टैंक में गिरते चले गए। इसके बाद बिजली कटवा कर उन्हें जेसीबी से निकाला गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि पांच लोग शौचालय सेफ्टी टैंक से कुछ निकालने के लिए उतरे थे। इस दौरान टैंक में करंट (बिजली) आ रहा था, जिसकी चपेट में पांचों लोग आ गए। जिसमें 3 की मृत्यु हो गई, जबकि दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों में सुबोध साहू (उम्र 21 वर्ष, पिता नारायण साहू), मदन पासवान (उम्र 22 वर्ष) और उसका बड़ा भाई संजय पासवान (उम्र 26 वर्ष, पिता विनोद पासवान) की मौत डीएमसीएच में हो गई।

वहीं, गंभीर रूप से घायल मरीज शैवा (उम्र 30 वर्ष पिता बिंदू पासवान), लालू (उम्र 18 वर्ष पिता राजू पासवान) सभी गांव बरदाहा के निवासी हैं।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शौचालय के सेफ्टी टैंक से कुछ सामान निकालने एक व्यक्ति गया, लेकिन वह उसी में गिर गया। उसे बचाने के लिए एक-एक कर पांच लोग गए। लेकिन पांचों उसमें गिर गए।

उसके बाद चंदर पासवान ने बिजली की लाइन कटवाई और जेसीबी बुलाकर पांचों को उसमें से बाहर निकलवाया। इसके बाद सभी को मरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Web Title: Bihar: Five people who landed in the safety tank of the toilet in Madhubani were electrocuted, three died tragically

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे