लाइव न्यूज़ :

बिहार: लू लगने से मरने वालों का आंकड़ा 275 के पार, 22 जून तक स्कूलों-कोचिंग संस्थानों की छुट्टी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 19, 2019 18:43 IST

आग उगलते आसमान व कातिल बनी हवाओं को देखते हुए कई जिलों में एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. पूरे राज्‍य में स्‍कूल व कोचिंग संस्थान 22 जून तक बंद कर दिए गए हैं.

Open in App

बिहार में एक ओर जहां एईएस का कहर जारी है, वहीं भीषण गर्मी और लू के कहर से भी लोग असमय कालकलवित हो जा रहे हैं. इसकी वजह से बिहार के विभिन्न जिलों में अबतक 275 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार लू से अभी तक 90 लोगों की मौत हुई है. 

आग उगलते आसमान व कातिल बनी हवाओं को देखते हुए कई जिलों में एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. पूरे राज्‍य में स्‍कूल व कोचिंग संस्थान 22 जून तक बंद कर दिए गए हैं. बिहार में सर्वाधिक प्रभावित मगध और शाहाबाद क्षेत्र में लू का असर कम तो हुआ, पर खत्म नहीं हुआ है. इस क्षेत्र में शनिवार से आजतक दो सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पतालों में तीन सौ भी ज्यादा मरीज भर्ती हैं. भयावह स्थिति की वजह से दिन में 11 बजे से चार बजे तक निषेधाज्ञा लगाकर बाजार बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

गया में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि, सासाराम में पांच और औरंगाबाद में चार की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई. गया में सोमवार को भी दो मौतें हुई थीं. नवादा में भी होमगार्ड जवान समेत तीन की मौत हुई है. हालांकि, एक की ही आधिकारिक पुष्टि की गई है. 

गया के मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 165 मरीज अभी भी भर्ती हैं, जिनमें 21 नए मरीज हैं. औरंगाबाद में भी सौ के करीब मरीज भर्ती हैं. सासाराम और नवादा में भी करीब सौ मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. नवादा में तीन मौत होने की सूचना है.

इस बीच आज तापमान में भी लगभग एक डिग्री सेल्सियस की कर्मी आई है. तापमान में कमी नहीं आना चिंता का विषय बना हुआ है. मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि अभी तक जो भी मरीज हैं, वे लू का ही शिकार हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि धूप में नहीं निकलें और निकलते भी हैं तो पूरे शरीर को ढककर ही निकलें. अस्पताल में अतिरिक्त बेड भी लगाए गए हैं. 

वहीं, भागलपुर में चार, जमुई और मुंगेर में दो-दो तथा बांका में तीन लोगों की मौत हो गई. दर्जनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैशाली, भोजपुर, बेगूसराय, नालंदा और छपरा जिले के सोनपुर में लू लगने से 15 लोगों की मौत हो गई. वैशाली में दो, नालंदा में पांच, भोजपुर में दो, सारण में चार और बेगूसराय में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कटिहार जिले के मोहनपुर पंचायत के अंतर्गत रक्खा टोला में होमगार्ड की लू की चपेट में आने से मौत हो गई.

उत्तर बिहार के समस्तीपुर और दरभंगा जिले में लू लगने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. इससे पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है. तेज गर्मी और लू के कारण दिन के 11 बजे से चार बजे तक गया, गोपालगंज, सीतामढी, बेगूसराय सहित कई जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. श्रम विभाग के आदेश के मुताबिक कोई भी श्रमिक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक काम नहीं करेगा.

टॅग्स :बिहारपटनामौसममौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए