बिहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2022 18:02 IST2022-02-02T17:59:57+5:302022-02-02T18:02:16+5:30

बिहार में लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लाठिया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली के मारे जाने की सूचना है।

Bihar Encounter between police and naxalites killed three naxalites search operation continues | बिहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बिहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Highlightsकेवरिया कोल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारा गया है।मारे गये तीनों नक्सलियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पटना: बिहार में लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लाठिया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली के मारे जाने की सूचना है। उनके पास से अत्याधूनिक हथियार मिलने की सूचना है। लखीसराय एसपी सुशील कुमार खुद ऑपरेशन में शामिल हैं। बताया जाता है कि जिले के नक्सल प्रभावित केवरिया कोल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना के बाद आज अहले सुबह से एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। 

इस दौरान केवरिया कोल के पास पहुंचते ही पुलिस बल के ऊपर नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। इस घटना के बाद जिला मुख्यालय से काफी संख्या में पुलिस बल को जंगल भेजा गया है। इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि नक्सलियों की पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में जमावड़े की सूचना के उपरांत सूचना का सत्यापन करने के बाद नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। 

इस दौरान केवरिया कोल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारा गया है। मारे गये नक्सलियों की पहचान जगदीश कोडा, वीरेंद्र कोडा और महिन्दर कोडा के रूप में की गई है। वहीं कुछ अन्य नक्सलियों के भी हताहत होने की सूचना मिल रही है, जिसकी खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मारे गये नक्सलियों के पास से एक एसएलआर, एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये गये हैं। मारे गये तीनों नक्सलियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Web Title: Bihar Encounter between police and naxalites killed three naxalites search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे