Bihar Elections: कांग्रेस ने रवीश कुमार के भाई को दिया टिकट, रेप केस के चलते विवादों में आ चुका है नाम, उठे सवाल
By स्वाति सिंह | Updated: October 17, 2020 11:04 IST2020-10-17T10:56:56+5:302020-10-17T11:04:10+5:30
फरवरी 2017 में एक युवती ने बृजेश पांडेय पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। युवती के यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद बृजेश पांडेय पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में ब्रजेश पांडेय का नाम गोविंदगंज से है।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 49 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। कैंडिडेट लिस्ट में पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय का है। वहीं पांडेय ने गोविंदगंज से पर्चा दाखिल कर लिया है। कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में ब्रजेश पांडेय का नाम गोविंदगंज से है। पांडेय इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी। वहीं गोविंदगंज से एनडीए की ओर से बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में है। चिराग पासवान की लोजपा ने भी यहां उम्मीदवार उतारे हैं।
गौरतलब है कि फरवरी 2017 में एक युवती ने बृजेश पांडेय पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। युवती के यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद बृजेश पांडेय पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यौन शोषण का आरोप लगने के बाद बृजेश पांडे ने बिहार कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा भी दे दिया था। 2015 विधानसभा चुनाव में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक बृजेश पांडेय पर डेढ़ करोड़ से अधिक रुपयों की चल-अचल संपत्ति और 3।5 लाख रुपए की देनदारी थी।
ब्रजेश पांडेय का कथित आपराधिक इतिहास होने के चलते उन्हें टिकट दिए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। लेखक शेफाली वैद्य ने लिखा कि कितने शर्म की बात है कि कांग्रेस ब्रजेश पांडे जैसे लोगों को पसंद करती है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार रवीश कुमार से पूछा कि अब डर का माहौल नहीं है क्या?
लेखिका ने ट्वीट के साथ एक अन्य भी रिट्वीट किया है। इसमें अंकुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा है कि रवीश कुमार के भाई और कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय व उनके दोस्त निखिल पर एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। ट्वीट में कहा गया कि बाद में मामले को निपटारे के लिए रेप पीड़िता को निखिल से विवाह करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हाथरस में फोटो खिंचवाने के बाद राहुल गांधी ने ब्रिजेश पांडेय को टिकट दिया है।What a shame, @INCIndia LOVES people like Brajesh Pandey, @ravishndtv अब डर का माहौल नहीं है? https://t.co/LD8tLjOOqh
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) October 16, 2020