Times Now C-voter Survey: बिहार में जारी रहेगा नीतीश राज, BJP को सबसे ज्‍यादा सीटें, ये पार्टी दूसरे नंबर पर

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2020 07:27 AM2020-10-13T07:27:35+5:302020-10-13T07:27:35+5:30

ओपीनियन पोल सर्वेक्षण से पता चलता है कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के लोग नीतीश कुमार से भले ही कुछ खास प्रभावित नहीं हैं, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें नरेंद्र मोदी काफी पसंद हैं।  

Bihar elections 2020: TIMES NOW-C-Voter opinion poll reveals over 50% satisfied with PM Modi's performance | Times Now C-voter Survey: बिहार में जारी रहेगा नीतीश राज, BJP को सबसे ज्‍यादा सीटें, ये पार्टी दूसरे नंबर पर

टाइम्स नाउ और सी वोटर ने सोमवार को अपना ओपिनियन पोल जारी किया।

Highlightsटाइम्स नाउ और सी-वोटर्स का बड़ा ओपीनियन पोल सामने आया है। सर्वे में महागठबंधन को सिर्फ 76 सीटें मिलती दिख रही हैं।

पटनाबिहार विधानसभा चुनाव को ल्रकर राज्य में चुनावी अपने चरम पर पहुंच रहा है। इसी बीच टाइम्स नाउ और सी-वोटर्स का बड़ा ओपीनियन पोल सामने आया है। ओपीनियन पोल सर्वेक्षण से पता चलता है कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के लोग नीतीश कुमार से भले ही कुछ खास प्रभावित नहीं हैं, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें नरेंद्र मोदी काफी पसंद हैं। इसके साथ ही ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बिहार में फिर से नीतीशे कुमार रहेंगे। 

टाइम्स नाउ और सी-वोटर्स के सर्वे में महागठबंधन को सिर्फ 76 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, इस बार बिहार की राजनीति में तेजस्वी के अलावा एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान की सबसे ज्यादा चर्चा है। टाइम्स नाउ और सी वोटर ने सोमवार को अपना ओपिनियन पोल जारी किया। राज्य की सभी 243-विधानसभा सीटों पर किए गए ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया कि बीजेपी 85 सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है। वहीं इसके सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू 70 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होगी।

टाइम्स नाउ और सी-वोटर्स के ओपिनियन पोल का निचोड़

इस पूरे ओपिनियन पोल का निचोड़ यह निकल रहा है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में NDA लगभग 160 सीटों के साथ सत्ता में आ सकती है, जिसमें कि बीजेपी को करीब 84 सीटें और JDU को करीब 70 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, दूसरी ओर आरजेडी की झोली में 56 और कांग्रेस के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं। इधर, LJP की बात करें तो 5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को दो सीटें।

Web Title: Bihar elections 2020: TIMES NOW-C-Voter opinion poll reveals over 50% satisfied with PM Modi's performance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे