बिहार चुनावः शिवहर सीट से चेतन आनंद आगे, 11000 वोटों की बढ़त
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 10, 2020 14:10 IST2020-11-10T14:08:39+5:302020-11-10T14:10:00+5:30
राजद ने पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद को टिकट दिया है। लवली आनंद सहरसा से चुनावी मैदान में हैं।

सीट पर नीतीश की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की प्रतिष्ठा दांव पर है।
पटनाः शिवहर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। चेतन आनंद को अभी तक 22454 वोट मिले है। वहीं जदयू प्रत्याशी को 10888 वोट मिले है।
राजद ने पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद को टिकट दिया है। लवली आनंद सहरसा से चुनावी मैदान में हैं। बेटा शिवहर से चुनाव लड़ रहे हैं। शिवहर जिले की एक मात्र सीट शिवहर विधानसभा पर मतगणना जारी है।
शिवहर में राजद के चेतन आनंद अभी तक जदयू के दो बार से विधायक सर्फुद्दीन पर बढ़त बनाए हुए हैं। यहां दो राउंड की गिनती हो चुकी है, इस सीट पर नीतीश की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की प्रतिष्ठा दांव पर है।