बिहार चुनाव: प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की निशिकांत दुबे के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलाने की मांग
By एस पी सिन्हा | Updated: April 20, 2025 17:03 IST2025-04-20T17:03:37+5:302025-04-20T17:03:37+5:30
तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के उस बयान पर भी कड़ा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने तेजस्वी के मंत्री रहते भ्रष्टाचार की बात कही थी। उन्होंने जवाब में कहा कि उपमुख्यमंत्री को कहां कि दिमाग है? बिना सिर-पैर की बात करते हैं।

बिहार चुनाव: प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की निशिकांत दुबे के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलाने की मांग
पटना:बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरों पर सवाल उठाने वाले लोगों को पहले इसका जवाब देने चाहिए कि जनता के पैसों को चुनावी प्रचार में कैसे खर्च किया जा रहा है? इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को खूब सुनाया।
वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश पर दिए गए बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि दुबे के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलना चाहिए। इसके साथ ही बिहार में टेंडर में कमीशनखोरी होने के अपने दावे को एक बार फिर से तेजस्वी ने दोहराया। राघोपुर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकाल में कोई गड़बड़ी हुई है, तो उसे सरकार ठीक करें, कौन मना कर रहा है? विजय सिन्हा ने एक दिन पहले तेजस्वी पर सवाल उठाये थे।
तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के उस बयान पर भी कड़ा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने तेजस्वी के मंत्री रहते भ्रष्टाचार की बात कही थी। उन्होंने जवाब में कहा कि उपमुख्यमंत्री को कहां कि दिमाग है? बिना सिर-पैर की बात करते हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने टेंडर घोटाले को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे से पार्टी का प्रचार किया जा रहा है, भ्रष्टाचार चरम पर है। अंचलाधिकारी, बीडीओ समेत हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर किसी जगह छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं, तो राज्य की एजेंसियां क्या कर रही हैं? “जब सीबीआई और ईडी कार्रवाई करती है, तो सबूत मिलते हैं। फिर बिहार की एजेंसियां कार्रवाई क्यों नहीं कर रहीं?” उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल पूछने से सरकार को “मिर्ची लगती है” और उल्टे सवाल उनसे किए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में खुलेआम ग्लोबल टेंडरिंग के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने पूछा कि जो पुल-पुलिया गिर रहे हैं, उसका जिम्मेदार कौन है? जवाब कौन देगा?
तेजस्वी ने कहा कि थाना और ब्लॉक से लेकर मंत्री के स्तर तक भ्रष्टाचार हो रहा है। इन लोगों को बताना चाहिए कि ऐसा हो रहा है कि नहीं हो रहा है। जवाब देने के बजाए उल्टे मुझे ही कटघरे में डाल रहे हैं। आपका मुंह है बोलते रहिए। किसी भी अधिकारी के यहां रेड पड़ता है तो करोड़ों रुपए मिलते हैं, आखिर वह पैसा कहां से आ रहा है और उन्हें कौन दे रहा है? उन्होंने कहा कि जो पैसे बरामद हो रहे हैं क्या वह पेड़ पर उगते हैं जो तोड़ लिया जाता है?