बिहार चुनावः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 46 और उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट

By अनुराग आनंद | Published: October 11, 2020 05:44 PM2020-10-11T17:44:56+5:302020-10-11T17:50:52+5:30

शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति (BJP CEC Meet Bihar Chunav) की बैठक हुई थी। इसी बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला हुआ था।

Bihar Election: Bharatiya Janata Party released 46 more candidates for assembly elections, see list | बिहार चुनावः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 46 और उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 1357 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा 2020 को लेकर प्रदेश में गहमागहमी जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 46 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी उम्मीदवारों के नाम दूसरे चरण के लिए घोषित किया है। 

बता दें कि शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति (BJP CEC Meet Bihar Chunav) की बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी। 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया था। आज पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में सतीश कुमार यादव (Satish kumar yadav)को टिकट दिया गया है, जो राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, दानापुर विधानसभा सीट से आशा सिन्हा को टिकट मिला है। 

बिहार चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है,जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। बता दें कि दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 1357 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। इस पहले चरण के 71 विधानसभा सीटों पर कुल 1357 उम्मीदवार ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं। हालांकि, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है।

Web Title: Bihar Election: Bharatiya Janata Party released 46 more candidates for assembly elections, see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे