बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दफ्तर से बनाई दूरी, अटकलों का बाजार गर्म

By एस पी सिन्हा | Published: July 7, 2023 03:13 PM2023-07-07T15:13:48+5:302023-07-07T15:18:30+5:30

बिहार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद इस कदर गहरा गया है कि नाराज शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर दो दिनों से अपने ऑफिस नहीं जा रहे हैं।

Bihar: Education Minister Chandrashekhar distanced himself from the office, the market of speculation is hot | बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दफ्तर से बनाई दूरी, अटकलों का बाजार गर्म

बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दफ्तर से बनाई दूरी, अटकलों का बाजार गर्म

Highlightsबिहार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच मचा घमासान आईएएस केके पाठक से विवाद के बाद शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर दो दिनों से ऑफिस नहीं जा रहे हैंवहीं राजद मंत्री ललित यादव ने कहा कि तनाव की कोई बात नहीं है, सब ऑल इज वेल चल रहा है

पटना:बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद गहराता ही जा रहा है। आईएएस केके पाठक से विवाद के बाद शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर दो दिनों से अपने ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं। इधर इस मामले पर कई तरह की बयानबाजी भी हो रही है।

नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में शहीद पीर अली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी। वहीं राजद कोटे से मंत्री ललित यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने शिक्षा विभाग में चल रही कलह पर प्रधान सचिव और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से बात की है और अब सब कुछ ठीक हो गया है।

इसके साथ ही राजद मंत्री ललित यादव ने यह भी कहा कि अधिकारी भला कैसे मंत्री की बात नहीं सुनेंगे? कुछ लोग सुर्खियों में रहना चाहते हैं। ललित यादव ने कहा कि ऐसी बातें कभी-कभी हो जाती हैं। सरकार में सबकुछ ठीक है। मंत्री विभाग के प्रमुख होते हैं। ऐसा बात नहीं है कि अधिकारी बात नहीं सुनते हैं, अधिकारी बात कैसे नहीं सुनेंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई की चार्जशीट दायर होने से कोई मुश्किल नहीं होगी। यह सब तो साजिश है। भाजपा की राजनीतिक साजिश है। सरकार में सब कुछ ठीक है, सब ऑल इज वेल है।

इसके बाद जब उनसे यह सवाल किया गया कि यह बातें अक्सर सुनने को मिल रही हैं कि बिहार में अफसरशाही हावी है तो इसके जवाब में ललित यादव ने कहा कि राज्य में अधिकारियों का अपना काम है। कार्यपालिका का अपना काम है। मंत्री जो हैं, उनका अपना काम कार्य है। ऐसे में कोई एक दूसरे के काम में दखल नहीं देते हैं। यह तो देखने की बात है की केके पाठक क्या कर रहे हैं और मंत्री जी क्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर दोनों से बात कर ली है, इसमें कुछ भी नहीं है।

Web Title: Bihar: Education Minister Chandrashekhar distanced himself from the office, the market of speculation is hot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे