तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमले पर बिहार के डीजीपी ने की वहां के डीजीपी से बात, खबर को बताया फर्जी

By एस पी सिन्हा | Published: March 2, 2023 05:27 PM2023-03-02T17:27:23+5:302023-03-02T17:27:23+5:30

बिहार पुलिस के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से ये सूचना आई कि तमिलनाडु राज्य में प्रवासी हिन्दी भाषी श्रमिकों तथा कामकाजी लोगों के साथ कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हमला कर मारपीट की जा रही है।

Bihar DGP spoke to the DGP of Bihar on the alleged attack on Biharis in Tamil Nadu, told the news is fake | तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमले पर बिहार के डीजीपी ने की वहां के डीजीपी से बात, खबर को बताया फर्जी

तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित हमले पर बिहार के डीजीपी ने की वहां के डीजीपी से बात, खबर को बताया फर्जी

Highlightsमामले में बिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात कर स्थिति की जानकारी लीतमिलनाडु में रहने वाले सारे बिहारी सुरक्षित हैं, उनके मान-सम्मान और जीवन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है

पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला और हत्या को लेकर बिहार में मचे हंगामे के बाद नीतीश सरकार ने वहां की सरकार से बातचीत की है। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने तमिलनाडु के डीजीपी से बातचीत की है। जिसके बाद दोनों राज्य की पुलिस की ओर से ही प्रेस रिलीज जारी किया गया है। बिहार पुलिस के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से ये सूचना आई कि तमिलनाडु राज्य में प्रवासी हिन्दी भाषी श्रमिकों तथा कामकाजी लोगों के साथ कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हमला कर मारपीट की जा रही है।

पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई सूचना पर तुरंत संज्ञान लिया। बिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। इसमें यह बात सामने आई है कि तमिलनाडु में रहने वाले सारे बिहारी सुरक्षित हैं। उनके मान-सम्मान और जीवन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जितने वीडियो आ रहे हैं वे सब फर्जी हैं। 

तमिलनाडु पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई है कि उत्तर भारतीयों और हिन्दी भाषी लोगों पर हमले की पोस्ट बिना तथ्यों की पुष्टि किये की गई हैं। यह भ्रामक तथा अफवाह है। प्रसारित किये जा रहे 02 वीडियो में से एक वीडियो तमिलनाडु के त्रिपुर में बिहार तथा झारखण्ड के श्रमिकों के बीच झड़प की घटना का है, जबकि दूसरा वीडियो कोयम्बटूर के स्थानीय निवासियों के बीच विवाद की घटना का है। राज्य में सभी हिन्दी भाषी सुरक्षित हैं। सभी के मान सम्मान तथा जीवन की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। 

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि तमिलनाडु पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भ्रामक समाचार या अफवाह पर विश्वास ना करें। तमिलनाडु पुलिस ने अपने ट्विटर हैण्डल पर वस्तुस्थिति से सम्बन्धित ट्वीट किया है। बिहार पुलिस  भी अपने ट्विटर हैण्डल पर अद्यतन ट्वीट कर रही है। पुलिस महानिदेशक, तमिलनाडु ने तमिलनाडु पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर एक वीडियो जारी कर भ्रामक वीडियो का खण्डन किया गया है। बिहार पुलिस ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है। बिहार पुलिस के द्वारा भी लगातार वहां से सम्पर्क रखा जा रहा है तथा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Web Title: Bihar DGP spoke to the DGP of Bihar on the alleged attack on Biharis in Tamil Nadu, told the news is fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे