सम्मान में खड़ा नहीं हुआ दुकानदार तो बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई ने पीट दिया! क्या है वायरल वीडियो की कहानी, जानिए

By विनीत कुमार | Published: November 18, 2020 01:54 PM2020-11-18T13:54:06+5:302020-11-18T15:44:33+5:30

रेणु देवी बिहार के डिप्टी सीएम बनते ही पिछले दो दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में रेणु देवी के भाई एक दुकानदार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

Bihar Deputy CM Renu Devi brother old video of thrashing chemist goes viral again | सम्मान में खड़ा नहीं हुआ दुकानदार तो बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई ने पीट दिया! क्या है वायरल वीडियो की कहानी, जानिए

रेणु देवी के भाई के मारपीट का वीडियो फिर हुआ वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlights बिहार की पहली महिला उपमख्यमंत्री बनी हैं रेणु देवी, भाई का रहा है विवादों से नातारेणु देवी के भाई का पिछले साल का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है

रेणु देवीबिहार की पहली महिला उपमख्यमंत्री बन गई हैं। नीतीश कुमार के साथ 16 नवंबर को दो उप मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली। इसमें एक रेणु देवी तो दूसरे बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद रहे। रेणु देवी बेतिया से  पांचवीं बार विधायक निर्वाचित हुई हैं।

साल 2000 में पहली बार विधायक बनीं रेणु देवी 2005 और 2010 में विधायक निर्वाचित हुईं। वे अतिपिछड़ा समाज नोनिया से ताल्लुक रखती हैं और इसलिए उनकी चर्चा भी खूब हुई।

बहरहाल, रेणु देवी के डिप्टी सीएम बनते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में नजर आ रहे एक शख्स रेणु देवी के भाई हैं और इसमें वे एक दुकानदार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। रेणु देवी के भाई पीनू केमिस्ट की दुकान पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और साथ रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ये वीडियो करीब एक साल पुराना है। ये वीडियो जून 2019 का है। रेणु देवी उस वक्त बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थीं। बताया जाता है कि उनके भाई पीनू एक दवाई की दुकान पर गए थे। दुकानदार उनको देखकर खड़ा नहीं हुआ। इसी बात पर पीनू को गुस्सा आ गया। पीनू ने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी और दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया।

मामला यहीं नहीं रूका, ऐसे आरोप हैं कि मारपीट के बाद पीनू दुकानदार को अपनी फॉर्चूनर में बैठाकर अपने घर भी ले गया था। वहां भी मारपीट हुई। पिछले साल इस मामले ने तूल पकड़ा था और तब आरजेडी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था।

उस वक्त जब ये मामला सामने आया था तो रेणु देवी ने साफ तौर पर कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, और ना ही भाई के घर उनका आना-जाना है। उन्होंने ये भी कहा कि पीनू से उनकी बात भी नहीं होती हैं, उसके (पीनू के) घर से उनका कोई रिश्ता-नाता नहीं है।

रेणु देवी के भाई का रहा है क्रिमिनल रिकॉर्ड

रेणु देवी के भाई के 2019 के जिस कारनामे की बात हम कर रहे हैं, उससे पहले भी पीनू चर्चा में रहा है। साल 2002 में जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी और बीजेपी के अनुसार जब बिहार में जंगलराज था, उस समय के एक अपहरण केस में पीनू का नाम आया था।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने तब पीनू को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया था। उसके साथ संजय सिंह नाम के एक शख्स को भी पुलिस छुड़ाने में कामयाब रही थी, जिसके पटना से किडनैप किए जाने की बात सामने आई थी। 

टाइम्स की इंडिया की उस समय की एक रिपोर्ट बताती है कि संजय सिंह पटना में एक स्कूल चलाते थे और किसी काम से कोलकाता जाने के दौरान उनका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि पीनू पर हत्या और दंगे भड़काने जैसे भी आरोप लगे थे।

Web Title: Bihar Deputy CM Renu Devi brother old video of thrashing chemist goes viral again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे