बिहार के उप मुख्यमंत्री सीबीआई कोर्ट में होंगे पेश, जमानत रद्द होने की आशंका

By एस पी सिन्हा | Published: October 17, 2022 06:37 PM2022-10-17T18:37:08+5:302022-10-17T18:37:08+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि माननीय न्यायालय ने हमें बुलाया है और मैं जा रहा हूं। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, हमें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि कल हम अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे।

Bihar Deputy Chief Minister will appear in CBI court, fear of cancellation of bail | बिहार के उप मुख्यमंत्री सीबीआई कोर्ट में होंगे पेश, जमानत रद्द होने की आशंका

बिहार के उप मुख्यमंत्री सीबीआई कोर्ट में होंगे पेश, जमानत रद्द होने की आशंका

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है और न्याय जरूर मिलेगातेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाला मामले में जमानत पर हैं और सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी लगा रखी है

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादवसीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए पटना से दिल्ली चले गए। मंगलवार 18 अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होना है। दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है और न्याय जरूर मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने हमें बुलाया है और मैं जा रहा हूं। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, हमें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि कल हम अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे। तेजस्वी ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि और आपने देखा भी कि जिस दिन विश्वास मत था, उस दिन किस तरीके से छापेमारी आज चल रही थी। 

उन्होंने कहा कि इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहना है। हमें न्यायालय और कानून पर भरोसा है। वहीं जदयू नेता व बिल्डर के यहां छापेमारी पर भाजपा पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने तो पहले ही कह दिया, ये सब आम बात है। ये सब तो चलता ही रहेगा। 

उन्होंने कहा कि जब तक ये लोग रहेंगे, इसी तरह का काम चलता रहेगा। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। हमलोग अपना काम करते रहेंगे। वहीं भाजपा के आरक्षण पर धरना दिए जाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से पूछिए आरक्षण खत्म हो गया क्या? 

उन्होंने कहा कि 17 साल तक मंत्री यहीं लोग थे, उन से पूछिए कि क्या आज तक उसी एक्ट के तहत चुनाव हुए या नहीं हुए और कोर्ट में क्या हुआ यह वहीं बता सकते हैं। 

बता दें कि तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाला मामले में जमानत पर हैं और सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी लगा रखी है। दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में उन्हें मंगलवार को हाजिर होना है। 

सीएबीआई ने आरोप लगाया है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच प्रभावित करने के लिए न सिर्फ सीबीआई के अधिकारियों बल्कि उनके परिवार के लोगों को भी खुले मंच से धमकी दी।

तेजस्वी यादव ने जनसभा के अलावा प्रेस कांफ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। 
 

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister will appear in CBI court, fear of cancellation of bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे