"हम जानते हैं इसके पीछे कौन है,अब पहले वाली बात नहीं रही...", उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी का पलटवार

By अंजली चौहान | Updated: January 26, 2023 12:17 IST2023-01-26T12:09:44+5:302023-01-26T12:17:45+5:30

तेजस्वी यादव के अपने बयान से उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर सीधे तौर पर निशाना साधा है।

Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav on the statement of JDU leader Upendra Kushwaha | "हम जानते हैं इसके पीछे कौन है,अब पहले वाली बात नहीं रही...", उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी का पलटवार

फाइल फोटो

Highlightsउपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया पलटवार।तेजस्वी यादव ने कहा कि हम किसी के भी कुछ भी कहने पर बिखरेंगे नहीं।उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ अगर कोई कुछ करता है कि उस पर कार्रवाई होगी।

पटना:बिहार जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा राजद पर आरोप लगा रहे हैं कि वह पार्टी और नीतीश कुमार को कमजोर कर रहे हैं। उपेंद्र का कहना है कि गठबंधन में आने से पहले राजद और नीतीश कुमार में डील हुई है और उन्हें इस डील के बारे में नहीं बताया गया है। इन आरोपों पर बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं इसके पीछे कौन है। अब पहले वाली बात नहीं रही कि कोई कुछ कहेगा और हम बिखर जाएंगे।" 

तेजस्वी यादव के अपने बयान से उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर सीधे तौर पर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की बात भी की है।

हम जानते हैं इसके पीछे कौन है- तेजस्वी यादव 

राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से इसका जवाब दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम जानते हैं, इन सबके पीछे कौन है। अब पहले वाली कोई बात नहीं रही कि कोई कुछ भी कहेगा और हम बिखर जाएंगे। हमारे एक होने का कारण देश में काबिज सांप्रदायिक शक्तियों को हटाना है। कोई पार्टी के खिलाफ अगर काम करना है तो उस पर कार्रवाई होगी। 

बता दें कि इस समय जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा एकदम अलग-थलग पड़ गए हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक हो गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर सीएम नीतीश ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। इन सब विवादों के बीच अटकले लगाई जा रही है कि कुशवाहा बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। दूसरी ओर, पार्टी में आपसी कलह खुलकर बाहर आ गई है। 

नीतीश कुमार ने उपेंद्र के बयान पर दिया जवाब

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार और राजद को लेकर एक 'डील' की बात कही थी। इस 'डील' की गुत्थी बिहार राजनीति में सुलझने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, कुशवाहा ने नीतीश कुमार को राजनीति रूप से कमजोर बताया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि सीएम नीतीश जब भी राजनीतिक रूप से कमजोर हो जाते हैं तो हम ही उनका साथ देते हैं। इस बयान के पर नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा बीते दिनों का था कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं है, पहले के मुताबिक कार्यकर्ता बढ़े हैं। लोग कहते हैं तो कहने दो। हमारी पार्टी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। मैंने कभी किसी को पार्टी में आने या जाने से नहीं रोका है। 

इन बयानों से साफ है कि राजद और जदयू एक ओर हो गए हैं और कुशवाहा एकदम अलग पड़ गए हैं। पार्टी के बीच आतंरिक कलह दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सभी की नजरें बिहार राजनीति पर बनी हुई है कि आने वाले दिनों में क्या राजनीतिक समीकरण बदलेगा या कुशवाहा कोई बड़ा कदम उठाएंगे।  

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav on the statement of JDU leader Upendra Kushwaha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे