'24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा': बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी

By एस पी सिन्हा | Updated: July 27, 2025 16:27 IST2025-07-27T16:27:05+5:302025-07-27T16:27:17+5:30

मैसेज में साफ लिखा गया है कि 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं। जान से मारने के धमकी से जुड़ा संदेश मिलने के बाद समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी।

Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary received death threats over phone | '24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा': बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी

'24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा': बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को उनके एक समर्थक के फोन में धमकी भरा मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। मैसेज में साफ लिखा गया है कि 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं। जान से मारने के धमकी से जुड़ा संदेश मिलने के बाद समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी। वहीं पुलिस की ओर से जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि उनके समर्थक को शनिवार रात यह धमकी मिली। धमकी में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं। जैसे ही इसकी जानकारी दी गई पुलिस की ओर से साइबर सेल से मदद ली जा रही है। इसमें किस मोबाइल नम्बर से मैसेज आया। साथ ही उसका लोकेशन कहां है? किसके नाम से नम्बर रजिस्टर्ड है इन तमाम बातों की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने वाट्सअप का इस्तेमाल किया है। पुलिस उस नम्बर की पड़ताल कर रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार के नेताओं को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला पिछले कुछ महीने से बार बार देखा जा रहा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।

राष्ट्रीय लोक जनता दल के सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पैदा हुए खतरों वाले सात फोन कॉल मिले, जिनमें कहा गया कि यदि वे किसी विशेष पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे, तो 10 दिनों में जान से मार दिया जाएगा। जबकि वैशाली के सांसद वीणा देवी को अज्ञात नंबर से फोन कॉल के जरिए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि “मार देंगे” और कॉल काट दिया।

इसके जवाब में सांसद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को नेपाल के नंबर से मैसेज के माध्यम से धमकी मिली कि “मेरे भाई को जेल से छुड़ाओ, नहीं तो गोली‑बम से उड़ा देंगे।” इस धमकी में त्रासदी और उकसाव दोनों भयावह थे। सांसद ने नगर थाना में आवेदन दिया। अब इसी कड़ी में सम्राट चौधरी का नाम जुड़ गया है।

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary received death threats over phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे