औरंगाबाद (27 मार्च): बिहार के औरंगाबाद में निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद लोग भड़क उठे। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों में आग लगा दी और बवाल किया। इस पथराव में कई लोग घायल भी हो गए हैं। इस प्रकरण के बढ़ते रूप को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बिहारः औरंगाबाद में नहीं थमी हिंसा, कई दुकानें की आग के हवाले
खबर के अनुसार दो समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा ने एक अलग ही रूप ले लिया है जिस कारण से यहां अब सीएपीएफ उतारी गई है जो हालात को काबू पाएगी। कहा जा रहा है कि औरंगाबाद बाजार में रामनवमी जूलूस के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद उपद्रवियों ने महाराजगंज बाजार की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी।
पालतू पत्रकार लगता है सत्ता को प्यारा, ईमान की सुनने वाले ही कुचले जाते हैं
हालात पर पुलिस ने काबू तो पा लिया है लेकिन यहां की स्थिति को सामान्य रखते के लिए सोमवार शाम से कर्फ्यू लागू कर दिया गया। खबर के अनुसार प्रमुख चौक-चौराहों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान तैनात किए गए हैं। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जाती है।
आपको बता दें कि रविवार को रामनवमी के अवसर पर एक रैली निकाली गई थी, जिसमें उपद्रवियों ने बाइक रैली पर पत्थरबाजी की थी। इसके बाद माहौल बिगड़ गया था और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था।