Bihar Crisis: महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायक, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 9, 2022 06:37 PM2022-08-09T18:37:28+5:302022-08-09T18:47:23+5:30

Bihar Crisis: बिहार में नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री’’ के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और इसके बाद सर्वसम्मति से ‘महागठबंधन’ का नेता चुने जाने पर उन्होंने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Bihar Crisis Nitish Kumar joint Tejashwi Yadav meeting Governor patna 7 parties 164 MLAs Mahagathbandaha  | Bihar Crisis: महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायक, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर सरकार चलाएंगे। 

Highlightsमहाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ पूरा देश देख रहा है।नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर सरकार चलाएंगे। राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने लीडर की तरह निर्णय लिया।

पटनाः नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि  मैं राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया। महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायकों समेत 7 पार्टियां हैं। 

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने राज्यपाल को 164 विधायकों की सूची सौंपी और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। शपथग्रहण समारोह कब हो सकता है, वह हमें बताएंगे। कुमार और यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर सरकार चलाएंगे। यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लीडर की तरह निर्णय लिया।

पूर्व सीएम ने बिहार के लिए फैसला लिया। भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है। हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ। भाजपा समाज को बांट रही है।

भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीते थे या नहीं ? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया है... ये क्या बात है? अगर आपको भाजपा परेशान कर रही थी तो 2 साल से रुके हुए क्यों थे।

जदयू की गठबंधन सहयोगी रही भाजपा ने नीतीश कुमार पर ‘‘धोखा’’ देने का आरोप लगाया है। कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के बाद राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कुमार पर 2020 के विधानसभा चुनाव के जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

जायसवाल ने दावा किया कि इस कदम के लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को सजा देगी। जदयू की बैठक के बाद कुमार इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे, और इस्तीफा सौंपने के बाद अपने आवास लौट आये। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हम राजग से अलग हो रहे हैं। इसलिए, मैंने राजग के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया।’’

इसके कुछ ही देर बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां महागठबंधन के सभी नेता एकत्र हुए थे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन के साथ पहुंचे कुमार राबड़ी देवी के आवास पर करीब आधा घटा रहे। इसके बाद नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ समर्थन पत्र लेकर वापस आए।

करीब 15 मिनट बाद कुमार ने एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात कर नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया। इस दौरान, कुमार के साथ तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावा जदयू के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं।

Web Title: Bihar Crisis Nitish Kumar joint Tejashwi Yadav meeting Governor patna 7 parties 164 MLAs Mahagathbandaha 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे