Bihar Coaching Centre live update: खान सर की कोचिंग पर ताला, डीएम चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर एक्शन जारी, 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण

By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2024 15:21 IST2024-07-31T15:20:54+5:302024-07-31T15:21:44+5:30

Bihar Coaching Centre live update:सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर के 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' की भी जांच की गई।

Bihar Coaching Centre live update seal Lock Khan Sir coaching action instructions DM Chandrashekhar Singh inspection 30 coaching institutes patna see video | Bihar Coaching Centre live update: खान सर की कोचिंग पर ताला, डीएम चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर एक्शन जारी, 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण

file photo

Highlightsजांच में कुछ कमियां पाई गई। सील कर दिया गया है। आज कोचिंग बंद रखने के लिए कहा गया है।

पटनाः दिल्ली के कोचिंग संस्थान में घटित घटना के बाद बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग संस्थानों का हाल जानने निकला प्रशासन ने जांच के बाद खान सर के जीएस कोचिंग को सील कर दिया है। दरअसल, दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हादसे के बाद पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था, निबंधन समेत छह बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहले दिन 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर के 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' की भी जांच की गई।

जांच में कुछ कमियां पाई गई। इसके बाद उसे सील कर दिया गया है। कोचिंग के बाहर नोटिस भी चिपका कर आज कोचिंग बंद रखने के लिए कहा गया है। अभी यह आदेश एक दिन के लिए ही है। बताया जा रहा है कि जब छात्र क्लास के लिए कोचिंग पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खान, सर को भी इस मामले में नोटिस जाएगा।

बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान में बड़े पैमाने पर कमियां पाई गईं हैं जिस कारण ये नोटिस दिया गया है। उन्होंने सदर एसडीओ को सारे कागजात दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि इनके कोचिंग में जगह के अनुपात में छात्रों की संख्या ज्यादा है। फायर एनओसी, निबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर उन्हें कागजात दिखाने को कहा गया है।

खांडेकर ने बताया कि अभी किसी भी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी को व्यवस्थागत सुधार का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद डीएम के स्तर से अगला फैसला होगा। प्रशासन के मुताबिक कोचिंग में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं है। निकासी और प्रवेश के भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं। सीटिंग अरेंजमेंट और बिल्डिंग बायलॉज पर भी सवाल उठाए गए हैं।

जिला प्रशासन की जांच कमिटी ने अपनी जांच में ये कमियां सामने लाई है। इसके साथ ही बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं होने की भी बात कही जा रही है। वहीं जानकारी आ रही है ति खान सर ने जांच दल को जल्द कमियां दूर करने का भरोसा दिया है और अगले एक से दो दिनों में जिला प्रशासन नोटिस का जवाब भेजेंगे। बता दें कि जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच टीम मंगलवार की सुबह से देर रात तक कोचिंग संस्थानों के छात्र हित में सुरक्षा मानकों की जांच की।

पटना के सबसे व्यस्ततम इलाके पीरबहोर स्थित नयाटोला गोपाल मार्केट में स्थित दर्जनों निजी कोचिंग सेंटरों पर एसडीएम पटना के नेतृत्व में अग्निशमन अधिकारी, शिक्षा विभाग अधिकारी, लॉ एंड आर्डर डीएसपी सहित पुलिसकर्मियों ने संस्थानों के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जांच की है। इस दरम्यान कई अनियमितताएं पाई गई है। जिसको 2 दिनों में सुधार कर लेने का समय जिला प्रशासन की जांच टीम ने दिया है।

Web Title: Bihar Coaching Centre live update seal Lock Khan Sir coaching action instructions DM Chandrashekhar Singh inspection 30 coaching institutes patna see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे